नई दिल्ली: ग्वालियर पुलिस लाइन में तैनात एक कॉन्स्टेबल पर एक महिला जेल प्रहरी ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि कॉन्स्टेबल ने शादी का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. शिकायत के आधार पर ग्वालियर के महिला थाने में आरोपी कॉन्स्टेबल, अनमोल त्रिपाठी, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
महिला के अनुसार, उसकी मुलाकात अनमोल त्रिपाठी से दिसंबर 2024 में भोपाल में हुई थी. उस समय 26 जनवरी 2025 की परेड की तैयारियां चल रही थीं. इस दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई. कॉन्स्टेबल ने महिला को शादी का भरोसा दिलाया और दावा किया कि वह अपने परिवार को भी इसके लिए मना चुका है. महिला ने उस पर भरोसा कर लिया.
महिला ने अपनी FIR में बताया कि 6 अप्रैल 2025 को अनमोल ने उसे ग्वालियर पुलिस लाइन स्थित अपने शासकीय क्वार्टर पर बुलाया. वहां उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए गए. आरोपी ने उसे आश्वासन दिया कि जल्द ही शादी हो जाएगी. इसके बाद वह बार-बार उसे क्वार्टर पर बुलाता रहा और हर बार शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कहा कि वे पहले से ही पति-पत्नी जैसे हैं.
महिला ने बताया कि 5 अगस्त 2025 को अनमोल ने उसे मुरैना से ग्वालियर बुलाया. वह स्टेशन पर उसे लेने पहुंचा और फिर उसे पुलिस लाइन के क्वार्टर पर ले गया. वहां फिर से शारीरिक संबंध बनाए गए, लेकिन इस बार आरोपी ने साफ कह दिया कि वह शादी नहीं करेगा. इतना ही नहीं, जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अनमोल ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए भिंड के एक बाबा और बागेश्वर धाम में अर्जी दी थी.
हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है. ग्वालियर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कॉन्स्टेबल अनमोल त्रिपाठी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी वर्तमान में फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.