Mumbai Hit and Run: शिवसेना नेता गिरफ्तार, फरार बेटे की तलाश जारी

Global Bharat 08 Jul 2024 10:04: AM 1 Mins
Mumbai Hit and Run: शिवसेना नेता गिरफ्तार, फरार बेटे की तलाश जारी

मुंबई के वर्ली से एक बार फिर पुणे पोर्श कार जैसा हादसा सामने आया है. जहां एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ने स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई तो वहीं उसके पति को भी काफी चोट आई है, जिसका इलाज जारी है. वर्ली हिट एंड रन (Hit and Run) मामले के आरोपी और शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह को गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है. वहीं उसका बेटा मिहिर शाह अभी भी फरार है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है.

मामला हिंट एंड रन (Hit and Run) का बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि पति-पत्नी मछली पकड़ कर वापस लौट रहे थे, तभी बीएमडब्लूय (BMW) पर सवार चालक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ऊछल कर दूर जा गिरी और बाइक पर सवार दंपति कार की बोनट पर आ गए.

इस दौरान कार सवार दोनों को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. तभी पति तो कार की बोनट से कूद गया, लेकिन पत्नी ऐसा नहीं कर पाई. इस दौरान पति पत्नी भयंकर रूप से घायल हो गए. घटना अहले सुबह करीब साढ़ें पांच बजे की बताई जा रही है. घटना को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई, तभी (BMW) सवार मौके से फरार हो गया.

घायल दंपति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और महिला के पति का अभी भी इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला की मौत हो गई है और उसके पति का अभी भी इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. पति-पत्नी पेशे से मछुआरा बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की हिट एंड रन (Hit and Run) के एंगल से जांच कर रही है.

शिवसेना नेता का नाम आया था सामने

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो दो लोगों का नाम निकलकर सामने आया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि उक्त BMW कार शिवसेना शिंदे गुटे के एक नेता की है, उसी का बेटा, जिसका नाम मिहिर शाह है वह कार ड्राइव कर रहा था. हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा के रूप में हुई है.

Recent News