मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में होली नहीं खेलने पर गोली मारने की जानकारी मिल रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि कैसे एक हमलावर दोस्त के साथ मिलकर गोली चला रहा है. इस वारदात में एक बिजली कर्मी और बीजेपी के बूथ अध्यक्ष के घायल होने की जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि नहाने के बाद होली खेलने से मना करने पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसे गोली मार दी. बिजली कर्मी की जांघ में और BJP नेता के सिर में चोट लगी है. दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी इलाके की बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि अक्षय गुप्ता नाम का एक युवक होली खेलकर घर लौटा ही था कि तभी मुहल्ले के चार युवकों ने उसे बुलाया. लेकिन उन्होंने दोबारा होली खेलने से मना कर दी. उसी समय अभिषेक नाम का एक युवक तमंचा लेकर आया और गोली चलानी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली अक्षय की जांघ में लग गई.
बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक उर्फ छोटू BJP के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य से होली खेलने आया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इससे नाराज होकर अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर वापस आया और फायरिंग शुरू कर दी. तभी एक गोली अक्षय को लग गई. इस दौरान संजय ने उसे पकड़ने की कोशिश को तो उसने तमंचे की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमला करने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की. वहीं बीजेपी नेता ने बताया कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आरोपी अभिषेक ने गोली क्यों चलाई.
उन्होंने कहा कि मेरा उससे कभी झगड़ भी नहीं हुआ था. घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फिहलाल संजय खतरे से बाहर हैं. घायल संजय ने बताया कि आरोपी अभिषेक लोगों से बदतमीजी कर रहा था. इसलिए उन्होंने उसके साथ होली खेलने से मना कर दिया. इस पर आरोपी घर गया और वहां से तमंचा लेकर आया और गोली चला दी. जब उन्होंने विरोध किया तो उसपर तमंचे के बट से हमला किया.