सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिला उत्पीड़न को लेकर बीजपी पर किया तीखा प्रहार

Global Bharat 03 Sep 2024 07:44: PM 1 Mins
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिला उत्पीड़न को लेकर बीजपी पर किया तीखा प्रहार

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था की स्थिति और कोलकाता दुष्कर्म हत्या मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में और दूसरे राज्यों में भी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं, लेकिन बंगाल में जो घटना हुई जिसमें सरकार काम कर रही थी, वहां सरकार को बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे थी.

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर रही थी, उस समय उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं हुई. अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नोज में एक बेटी को फांसी पर लटकना पड़ा. इस दौरान अखिलेश ने गोरखपुर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है और जो काम सरकार और पुलिस को करनी चाहिए वह नहीं कर रही है.

Recent News