दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव, पांच लोग घायल, 12 आरोपियों को लिया गया हिरासत में

Amanat Ansari 05 Oct 2025 03:12: PM 1 Mins
दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव, पांच लोग घायल, 12 आरोपियों को लिया गया हिरासत में

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रात को तनाव भड़क गया, जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन के जुलूस पर पत्थर फेंके गए. यह घटना संगमरपुर तहसील के बावनबीर गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक, गांव में दुर्गा विसर्जन का जुलूस बड़े उत्साह से निकाला जा रहा था. पांच दुर्गा मंडल इस इलाके से गुजरने वाले थे, जिसे ताज नगर कहते हैं.

चार मंडल तो शांति से निकल गए, लेकिन पांचवें मंडल जय माल्हार के गुजरते समय यह हादसा हो गया. सोनाल थाने के प्रभारी चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया को फोन पर बताया कि जय माल्हार मंडल गुजर रहा था और मंडल वाले कुछ गाने बजा रहे थे. अचानक एक खास समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.

पाटिल ने कहा कि इस हमले में पांच लोग घायल हो गए. सोनाल थाने में मामला दर्ज हो गया है और इस घटना से जुड़े 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. थानेदार चंद्रकांत पाटिल ने पुष्टि की है कि कल रात ही 12 लोगों को पकड़ा गया. गांव में अभी हालात नियंत्रण में हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Buldhana stone thrown Durga immersion Maharashtra violence Jai Malhar Mandal

Recent News