नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है. यहां दो युवकों पर एक छात्रा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर कार में गैंगरेप करने का संगीन आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी नितिन ठाकुर और उसके साथी के खिलाफ IPC की सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तत्काल छापेमारी शुरू कर दी है. वारदात जखौरा थाना क्षेत्र के बांसी कस्बे से जुड़ी है.
पीड़ित छात्रा के द्वारा मानक पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, 4 अक्टूबर को दोपहर के वक्त वह तालबेहट कोतवाली के अपने गांव से निकलकर बांसी पहुंची थी, जहां छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन भरना था. वापसी के दौरान NH 44 पर एक परिचित युवक नितिन ठाकुर की कार दिखी, जिसने सहूलियत के नाम पर उसे सवार होने का लालच दिया. कार में पहले से ही नितिन का एक साथी मौजूद था.
रास्ते में जैसे ही वे हाईवे पर दौड़ने लगे, दोनों ने चाकू तानकर छात्रा को बंधक बना लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. बाद में बबीना के आसपास कार घुमाई और शाम साढ़े सात बजे तक उसे सौरई रोड के एक मंदिर के पास हाईवे पर उतार दिया. जाते-जाते उन्होंने जान से मार डालने की धमकी भी दे दी.
घर लौटकर छात्रा ने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार वाले जखौरा थाने पहुंचे. शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने फौरन मुकदमा कायम कर लिया और आरोपी दबोचने की कवायद तेज कर दी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से सुराग मिलने पर जल्द ही दोनों फरारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.