ट्रक से टकराई बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी, UP के 7 लोगों की मौत, 6 लोग घायल

Global Bharat 20 Aug 2024 01:57: PM 1 Mins
ट्रक से टकराई बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी, UP के 7 लोगों की मौत, 6 लोग घायल

छतरपुर जिले के एनएच 39 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां पर एक टैक्सी ट्रक से टकरा गई और इस घटना में 7 लोगों की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और पुलिस की मदद के द्वारा सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक टैक्सी सवार श्रद्धालु महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे. तभी एनएच 39 पर कदारी फाटक के पास टैक्सी पीछे से ट्रक में टकरा गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 6 गंभीर घायल हुए हैं. घायलों में से 3 को छतरपुर जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है.

लखनऊ के भी थे 5 श्रद्धालु

एसपी छतरपुर अगम जैन भी घटना स्थल पहुंचे. बताया जा रहा है कि टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारियां थी. मृतकों में बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. टैक्सी में 5 श्रद्धालु लखनऊ के थे जो बागेश्वर धाम अपने बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा, जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका, की मौत हो गई है. सभी ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के थे.

CM मोहन यादव ने जताया दुखा

हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. सीएम शोसल साइट एक्स पर लिखा है कि छतरपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार यूपी के 7 लोगों की असमायिक मौत एवं 6 लोगों के घायल होने की खबर बेहद पीड़ादायक है. सीएम ने कहा कि उत्र प्रशासन यूपी सरकार से संपर्क में हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ।।ॐ शांति।।

Recent News