नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजों की घोषणा कर दी. परिणाम में नालंदा जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. खासकर विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया. विज्ञान में महाबोधी कॉलेज की अंजली सिंह 472 अंक हासिल कर टॉप पर रहीं. वहीं, वाणिज्य में नालंदा कॉलेजिएट की स्नेहा कुमारी ने 462 अंक प्राप्त कर अपना लोह मनवाया.
कला संकाय में नालंदा कॉलेज के प्रियांशु राज ने 455 अंक हासिल कर जिला टॉपर के रूप में परचम लहराया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि नालंदा के सिलाव प्रखंड के शोभा गांव निवासी अंजली सिंह ने बड़े संसाधनों की परवाह किए बिना कड़ी मेहनत और लगन से विराट उपलब्धि हासिल की. अंजली पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. उनके पिता सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और माता हाउस वाइफ हैं.
अंजली ने मीडिया से बताया कि उन्होंने CBSE बोर्ड से 10TH की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. उन्होंने आगे चलकर डॉक्टर बनने की इच्छा जताई है. अंजली ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहने के कारण उन्होंने यह मुकाम हासिल की है. वहीं नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी स्नेहा कुमारी ने वाणिज्य में 462 अंक प्राप्त कर जिला में टॉप किया है. उन्होंने बिहारशरीफ स्थित कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय से पढ़ाई की हैं.
स्नेहा के पिता वीरेंद्र कुमार किसान हैं और माता शशिकला देवी हाउस वाइफ हैं. स्नेहा ने बताया कि उन्होंने बिहारशरीफ में ट्यूशन लेते हुए सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम हासिल की. स्नेहा का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना का है.
इसी के साथ नालंदा कॉलेज के छात्र प्रियांशु राज ने आर्ट्स स्ट्रीम में 455 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है. प्रियांशु ने बताया कि सफलता के लिए कोचिंग नहीं बल्कि स्मार्ट स्टडी और मेहनत की जरूरत पड़ती है. प्रियांशु के पिता अर्जुन कुमार पटेल पशुपालन विभाग में काम करते हैं और माता संजू कुमारी गृहिणी हैं. प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने कभी भी कोचिंग-ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. सिर्फ सेल्फ स्टडी और इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री से पढ़ाई कर यह उपलब्धि हासिल की. खासकर यूट्यूब काभी सहायता मिली.