Encounter News: यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 12 घंटे में 12 मुठभेड़, शामली में गौ तस्कर और लखनऊ में बच्ची दरिंदगी के आरोपी का ऐनकाउंटर

Rahul Jadaun 28 May 2025 03:07: PM 3 Mins
Encounter News: यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 12 घंटे में 12 मुठभेड़, शामली में गौ तस्कर और लखनऊ में बच्ची दरिंदगी के आरोपी का ऐनकाउंटर

Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, इसी के चलते 12 जिलों से 12 कुख्यात अपराधियों के एनकाउंटर की खबर सामने आई हैं. इन जिलों में  बुलंदशहर, उन्नाव, गाजियाबाद, लखनऊ, बागपत, आगरा, झांसी, बलिया जालौन, शामली, सहारनपुर और हापुड़ जिले शामिल हैं.

आगरा में हुआ एनकाउंटर

आगरा में पुलिस का सामना 50 हजार के इनामी बदमाश से हुई जिसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी गोलीबारी में बदमाश घायल हुआ है. दरअसल चेकिंग के दौरान केशव बघेल उर्फ नैनू ने पुलिस पर गोली चलाई थी, जो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ है, ये अपराधी पिछले 10 साल से लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल था. नवंबर में एक लूट की घटना के बाद से ये फरार चल रहा था.

लखनऊ में रेप का आरोपी गिरफ्तार

28 मई की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 साल की मासूम के साथ रेप का आरोपी कमल किशोर, बंधा रोड़ पर रघुवंशी ढाल में छिपा है, पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जब आरोपी ने खुद को घिरते हुए देखा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की तरफ से जवाबी गोलीबारी में कमल को पैर में गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक ये पहले भी की मामलों में आरोपी रह चुका है. 27 मई को ही इसने एक 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलाहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

हापुड़ में लुटेरों का एनकाउंटर

गढ़मुक्तेश्वर में सिंभावली पुलिस चेकिंग अभियान चला रही था, इस दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिये, जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो ये पुलिस से ही भिड़ गए, दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें वसीम, गुलफाम, समामू और हासिम को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी के पैर में गोली भी लगी है. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस, कैंटर और तेल चोरी के सामान भी बरामद किये हैं. पुलिस का कहना है कि ये लोग अपने पूरे गिरोह के साथ मिलकर लूट की घटनाओं अंजाम देते थे.

उन्नाव में भी हुई मुठभेड़

उन्नाव में पुलिस चेकिंग के दौरान फायरिंग के फरार आरोपी संजय उर्फ टेनी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जब पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की तो वो पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करन लगा, जब पुलिस ने जवाब में गोली चलाई तो उसके पैर में गोली लगी. पुलिस का कहना है कि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए, लेकिन संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो और आरोपी जितेंद्र और नाहर अभी भी फरार चल रहे हैं.

बलिया में एक घंटे में दो मुठभेड़ हुई

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक ही घंटे में दो जगह एनकाउंटर हुए, पहला एनकाउंटर मालदेपुर रोड के पास हुआ, जब चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर एक बदमाश मुकेश कुमार उर्फ अंशु भागने लगा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर ही गोली दाग दी, जवाबी कार्रवाई में अंशु के पैर में भी गोली लगी है. ये कुछ दिन पहले व्यापारी अरुण गुप्ता को गोली मारने का वारदात में भी शामलि था

जबकि दूसरा एनकाउंटर जगन्नाथ तिराहे के पास होता है, जहां चेकिंग के दौरान कुछ बदमाश पुलिस की टीम पर फायरिंग करके भागने की कोशिश करने लगे, जब पुलिस ने गोली चलाई तो रोहित पांडे नाम के एक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. ये रोहित पांडे एक हत्या की प्रयास के मामले में वांछित था, पुलिस का कहना है कि रोहित के दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए.

शामली में मुठभेड़ में 25 हजार इनामी गोकश घायल

शामली में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश जो कि एक कुख्यात गौतस्कर भी है, से भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, इस अपराधी को पैर में गोली गली है, जबकि इसके पास से देसी तमंचा और कई कारतूस भी बरामद हुए हैं

6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार

बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में छह साल की मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर घर से ले जाकर उसका रेप करने वाले 45 साल के आरोपी को भी पुलस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, पुलिस की गोली इसके पैर में लगी है.

बुलंदशहर के अलावा पुलिस ने सहारनपुर के नानौता में एक बदमाश मुठभेड़ में घायल बदमाश को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा जालौन में डकैती करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. जहां एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे बदमाश ने खुद ही पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया.

इस तरह से यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा चला कर उन्हें कानून की ताकत से रूबरू करा रही है.

Encounter News up police Operation langda UP Police Encounter Child Abuse Arrest

Recent News