UP Vidhan Sabha Monsoon session उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 16 अगस्त तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इस सत्र में भारी हंगामे के आसार हैं. समाजवादी पार्टी सत्ताधारी भाजपा को सुरक्षा, बाढ़, सरकारी स्कूल बंद होने जैसे विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को घेर सकती है.
साथ ही बिहार का एसआईआर मुद्दा भी विधानसभा में उठाया जा सकता है. अखिलेश यादव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी पुरजोर तरीके से इलेक्शन में धांधली को लेकर आवाज उठाएगी. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह सत्र ऐतिहासिक होने वाला है. आगे का उत्तर प्रदेश कैसा हो, विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश, इसी पर चर्चा होगी.