कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़ करना चाहता था शाहबाज, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Global Bharat 24 Sep 2025 02:34: PM 1 Mins
कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़ करना चाहता था शाहबाज, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में छात्रा से छेड़छाड़ का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को नई बस्ती में लाइब्रेरी के पास से जा रही छात्रा को युवक ने बुरी नीयत से दबोचने का प्रयास किया. हालांकि, आरोपी के भय से महिला तेजी से भागकर लाइब्रेरी के अंदर चली गई और संचालक के चेंबर में जाकर खुद को बचाया. घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार की है. वहीं, कार्रवाई की बात कह रही है. 

रामनगर के नई बाजार स्थित लाइब्रेरी के पास मंगलवार की सुबह 9:20 मिनट पर एक छात्रा गली से जा रही थी. छात्रा का पीछा करते हुए एक युवक लाइब्रेरी तक पहुंच गया. इस दौरान लाईब्ररी के बाहर ही युवक ने छात्रा को दबोचना चाहा, लेकिन छात्रा चिल्लाते हुए युवक से बचकर लाइब्रेरी में चली गई. छात्रा का पीछा करते हुए युवक भी मौके पर पहुंच गया. हालांकि, लाइब्रेरी के संचालक को देखकर युवक थोड़ी देर बाद मौके से भाग गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. 

सीओ सिटी विवेक तिवारी ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और युवक अमन उर्फ शाहबाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Lakhimpur News लखीमपुर खीरी समाचार छात्रा से छेड़छाड़ UP News Uttar Pradesh News

Description of the author

Recent News