एक युवक का भी विरोध झेल नहीं पाए राहुल गांधी? समर्थकों ने की मारपीट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भी जड़े थप्पड़

Amanat Ansari 07 Apr 2025 05:02: PM 1 Mins
एक युवक का भी विरोध झेल नहीं पाए राहुल गांधी? समर्थकों ने की मारपीट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भी जड़े थप्पड़

नई दिल्ली: सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय में ''पलायन रोको, नौकरी दो'' पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उनकी मौजूदगी में ही हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल. बेगूसराय के सदाकत आश्रम में एक युवक वक्फ बिल के समर्थन की मांग से जुड़ा पोस्टर लेकर पहुंच गया. वहां राहुल गांधी भी मौजूद थे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रवाह किए बिना उक्त युवक की पिटाई कर दी.

दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी युवक को थप्पड़ मारा. हालांकि कांग्रेस के कुछ अन्य कार्यकर्ता उक्त युवक का समर्थन करते दिखे, लेकिन उनका समर्थन काम नहीं आया और वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने युवक हाथ से पोस्टर छीन कर फाड़ दिया और मारपीट कर कार्यक्रम स्थल से भगा दिया. इससे पहले पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र और युवा संगठनों के सदस्य राहुल गांधी साथ दिखे.

कांग्रेस के समर्थक पार्टी के झंडे और तख्तियों के साथ सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की. पद यात्रा के दौरान कांग्रेस ने रक्षा बलों में रिक्त पदों को भरने और सरकारी नौकरियों में बढ़ोतरी की मांग की. बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब राहुल गांधी बिहार पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार सरकारी नौकरियां घट रही हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अपनी आवाज बुलंद करने से ही बदलाव आएगा और सरकार मांगे मानने पर मजबूर होगी.

बता दें कि बिहार आने से पहले ही राहुल गांधी ने राज्य वासियों को संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं. ''पलायन रोको, नौकरी दो'' यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. उन्होंने आगे लिखा था, ''हमारा लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना, संघर्ष दिखे और उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए.''

गौरतलब हो कि बिहार में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने हित साधने में जुटी हुई है. उधर बीजेपी जदयू के साथ मिलकर रणनीति बना रही है. इधर कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर एनडीए को पटखनी देने की कोशिश कर रही है.

rahul gandhi rahul gandhi bihar rally rahul gandhi news rahul gandhi live

Recent News