फैजाबाद से सांसद अवेधश प्रसाद ने 29 जून को अयोध्या में रामपथ, श्रीराम चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान राम पथ को देखने पहुंचे सांसद अवेधश प्रसाद ने कहा कि रामपथ पर गड्ढे क्यों हुए, इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार डंका पीटती है, अयोध्या में बहुत विकास किया. कितना विकास किया वो दिख रहा है.
बता दें कि अयोध्या में भारी बारिश के चलते सड़कों की हालत खराब हो गई है. कई इलाकों में पानी भर जाने से पूरा शहर तालाब जैसा दिखाई दे रहा है. वहीं राम मंदिर तक जाने वाले पथ की भी स्थिति खराब हो गई है. सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन अभी कुछ महीने पहले ही हुआ था और इससे कुछ समय पहले ही रामपथ का भी निर्माण किया गया था, ताकि श्रद्दालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, लेकिन मानसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन की कलई खोल दी है. वहीं श्रीराम मंदिर से सटे श्री राम अस्पताल में भी पानी भर गया और राम मंदिर के आस-पासी बसी कॉलोनियों की स्थिति तो और भी खराब हो गई. इन कॉलोनियों में लगभाग तीन फीट तक पानी भर गया है.
हालांकि योगी के सरकार के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल एक्शन ले लिया गया है, पर लोगों को अभी भी परेशानी उठानी पड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि अयोध्या में 13 किमी. के रामपथ पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए. रामपथ धंसने की खबर आते ही आनन-फानन में प्रशासन ने गड्ढों को भार दिया, लेकिन यह सिर्फ अभी के लिए है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होने लगे हैं, जिसकी वहज से योगी सरकार घिरी हुई है. विपक्ष की तरफ से लगातार प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी को घेरा जा रहा है. इसी के चलते फैजाबाद के सांसद अवदेश प्रसाद ने भी योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. बता दें कि अवदेश प्रसाद सपा के सांसद हैं, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत कर आए हैं.