Jharkhand Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को वादा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आती है तो वह झारखंड की 'माटी, बेटी और रोटी' की रक्षा करेगी. पार्टी के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र को जारी करते हुए शाह ने कहा कि झारखंड के मतदाताओं को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो जो घुसपैठियों को संरक्षण देती है और BJP जो अवैध सीमा पार करने पर रोक लगाती है, के बीच चयन करना होगा.
अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया कि झारखंड (Jharkhand) के संथाल परगना (Santhal Pargana) में आदिवासियों की संख्या घट रही है क्योंकि घुसपैठिए "हमारी बेटियों को बहला-फुसलाकर उनसे शादी कर रहे हैं". उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार के दौरान झारखंड के आदिवासी सुरक्षित नहीं थे. संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है. घुसपैठिए यहां आ रहे हैं और हमारी बेटियों को बहला-फुसलाकर उनसे शादी कर रहे हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.
अगर इसे नहीं रोका गया तो न तो झारखंड की संस्कृति सुरक्षित रहेगी, न ही यहां का रोजगार, जमीन और बेटियां. इसलिए BJP 'रोटी, बेटी, माटी' के नारे के साथ आगे बढ़ रही है. अमित शाह ने कहा कि आज हम संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सभी अन्य पार्टियों से अलग है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी देश की राजनीति में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जो कहती है, उसे पूरा करती है.
जब भी भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, हमने सभी संकल्प पूरे किए हैं. यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है और यही कारण है कि झारखंड के लोग, खासकर पिछड़े वर्ग, गरीब, आदिवासी, दलित हमारे संकल्प पत्र की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं. BJP का दावा है कि आदिवासी भूमि में विदेशियों के आने से राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने भी यही आरोप लगाया था.
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए BJP के सह-प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है और आदिवासी आबादी घट रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़ने के पीछे घुसपैठ ही वजह है.
सरमा ने कहा कि मैंने घुसपैठियों के खिलाफ आग जलाई. भगवान हनुमान ने भी लंका में आग लगाई थी. हमें घुसपैठियों के खिलाफ आग जलानी है और झारखंड को स्वर्ण भूमि बनाना है. संथाल परगना में आदिवासी आबादी घट रही है और मुस्लिम आबादी बढ़ रही है. बता दें कि झारखंड चुनाव कार्यक्रम झारखंड विधानसभा चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होनी है.