रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा

Amanat Ansari 19 Feb 2025 09:22: PM 1 Mins
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को भाजपा द्वारा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी. पोस्ट में अरविंद केजरीवाल लिखते हैं.... रेखा गुप्ता जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी.

बता दें कि दिल्ली के नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है. पार्टी की ओर से निर्णय लिया गया है कि रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनया जाएगा. और प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी जाएगी. विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा. आशीष सूद और सतीश उपाध्याय को प्रस्तावक बने हैं. बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी है. वहीं मौजूदा वक्त में रेखा गुप्ता बीजेपी की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.

बता दें कि BJP ने 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन कुछ कारणों से नए मुख्यमंत्री की घोषणा करने में देरी हुई थी. काफी मंथन के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार सीट विधानसभा का चुनाव जीतीं हैं.

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

रेखा गुप्ता गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की थीम अयोध्या राम मंदिर में अभिषेक समारोह के इर्द-गिर्द रहने की संभावना जताई जा रही है. समारोह में 30000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. समारोह में आरएसएस प्रमुख, हिंदू संत और स्थानीय लोग भी शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई लोकप्रिय BJP सांसदों के साथ-साथ एनडीए के शीर्ष नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है.

Arvind Kejriwal Rekha Gupta Delhi CM Parvesh Verma

Recent News