J&K Election: 'खुद को इन वोटों के काबिल बनाएं', उमर अब्दुल्ला ने बताया- क्या होगी आगे की रणनीति?

Global Bharat 09 Oct 2024 04:54: PM 1 Mins
J&K Election: 'खुद को इन वोटों के काबिल बनाएं', उमर अब्दुल्ला ने बताया- क्या होगी आगे की रणनीति?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (J&K Election) में जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि मैं आज जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल किया इस बात के बावजूद कि यहां 8-10 साल से लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया गया... कश्मीर और जम्मू के पहाड़ी इलाकों में वोटरों ने इस साजिश को नाकाम किया है... मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई... अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने काम के जरिए अपने आप को इन वोटों के काबिल साबित करें.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत हासिल करने के बाद, गंदेरबल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विजयी उम्मीदवार ने 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर की समस्याओं से निपटने के लिए केंद्र के साथ अपने भावी व्यवहार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "यह एनसी-सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे और उनके कल्याण के लिए काम करे. अब हमारे लिए केंद्र के साथ संबंध बनाना जरूरी हो गया है ताकि हम जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान कर सकें...

उमर अब्दुल्ला ने कल कहा था कि अभी सारे नतीजे आने दीजिए उसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं लेकिन जहां-जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को कामयाबी मिली है, वहां हम लोगों का शुक्रगुजार हैं. उम्मीद से ज्यादा लोगों ने अपने वोटों से NC को नवाजा... हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपने आप को इन वोटों के काबिल साबित करें. बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKN) को 42 सीटें प्राप्त हुई हैं. भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 6 और पीडीपी को मात्र 3 सीटें प्राफ्त हुई हैं.

वहीं चुनाव नतीजों पर बोलते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं... 2019 से जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हैं, उसके बाद वहां एक स्थिर सरकार की जरूरत है... मुझे खुशी है कि लोगों ने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया है, इसमें किसी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है.

National Conference Farooq Abdullah Mehbooba Mufti Omar Abdullah

Description of the author

Recent News