अब झारखंड पहुंचे शिवराज सिंह ने घुसपैठिए और NRC को लेकर कह दी बड़ी बात

Global Bharat 07 Oct 2024 02:22: PM 2 Mins
अब झारखंड पहुंचे शिवराज सिंह ने घुसपैठिए और NRC को लेकर कह दी बड़ी बात

जल्द ही झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) का ऐलान होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ( CM Himanta Biswa Sarma) ने झारखंड पहुंचकर बांग्लादेशी घुसपैठिए और एनआरसी (NRC) को लेकर बयान दिया था. इसी बीच आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) झारखंड पहुंचे, जहां उन्होंने विदेशी घुसपैठिए (Foreign intruders) और एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो सभी विदेशी घुसपैठिए को बाहर का रास्ता दिखा देंगे. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) लागू किया जाएगा और घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा. इससे पहले असम के सीएम (Assam CM) ने भी ऐसा ही बयान दिया था.

बताते चलें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवारी 2025 को पूरा होने वाला है, उससे पहले ही यहां चुनाव कराना पड़ेगा. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी नेताओं के द्वारा इस बार घुसपैठिए और एनआरसी को मुद्द बनाया गया है. साथ भाजपा द्वारा सीट बंटवारे को लेकर भी लगातार बैठक की जा रही है. हाल ही में हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी थी कि बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए आजसू (BJP AJSU alliance) के साथ गठबंधन किया है.

चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव केवल सीएम बनाने या सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि अस्तित्व बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि बेटी, माटी और रोटी तीनों को बचाना बीजेपी का संकल्प है. डेमोग्राफी पर ध्यान आकृष्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की स्थिति खराब हो रही है. राज्य में लगातार बांग्लादेशी बढ़ रहे हैं.

एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44 फीसदी से घटकर 28 फीसदी रह गई है. इससे हिंदू आबादी भी प्रभावित हो रही है. शिवराज ने वोट बैंक का हवाला देते हुए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया घुसपैठियों के आधार और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, जो न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए खतरा है, इसलिए सरकार बनते हैं एनआरसी लागू किया जाएगा और विदेश घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा. उन्होंने दावा किया आदिवासी बेटियों को प्रेम जाल में फंसाकर और शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Jharkhand Assembly Election Jharkhand Shivraj Singh Chouhan NRC Bangladeshi Infiltrators

Description of the author

Recent News