• जब राहुल गांधी दे रहे थे भाषण, थरूर फोन में क्या देख रहे थे, राजनाथ सिंह क्या लिखते दिखे ?
• बीच भाषण राहुल से ऐसी क्या गलती हुई, बोलना पड़ा सॉरी, स्पीकर ओम बिरला से बोले सॉरी सर
• पहले प्रियंका के भारतीय कहने पर मचा हंगामा, अब राहुल की थप्पड़ वाली कहानी पर उठे सवाल!
नई दिल्ली: क्या राहुल गांधी का भाषण इतना हल्का था कि कांग्रेस के सांसद भी बोर हो रहे थे? जरा ये तस्वीर देखिए...

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर जिन्हें कांग्रेस ने इस बार बोलने का मौका नहीं दिया है. राहुल के भाषण के वक्त फोन चला रहे थे. देखकर ऐसा लगता है जैसे वो फोन में कुछ ढूंढ रहे हों, जबकि दूसरी तस्वीर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कागज पर कलम से कुछ लिखते नजर आ रहे हैं और गृहमंत्री शाह ध्यान से सुनते नजर आ रहे हैं, ताकि राहुल की बातों का फिर जवाब दिया जा सके.
राहुल अपने भाषण में कहते हैं सरकार ने पहले ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया. राहुल कहते हैं पहलगाम के पीछे पाकिस्तान का आर्मी चीफ मुनीर था, जिसके लिए ट्रंप ने प्रोटोकॉल तोड़ा, राहुल ये भी कहते हैं पाकिस्तान के अधिकारी चीन से ट्रेनिंग ले रहे हैं. आप भी राहुल का बयान सुनिए फिर बताते हैं प्रियंका के भारतीय वाली बात पर हंगामा क्यों बरपा है.
दरअसल राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जहां पहलगाम में मारे गए लोगों को हिंदू नहीं कहा, तो सवाल उठे, तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने थप्पड़ वाली कहानी सुनाकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने पहलगाम के मृतकों का नाम लेकर उन्हें भारतीय कहा, वाकई वो भारतीय थे, लेकिन कई लोग ये पूछ रहे हैं कि कांग्रेस को उन्हें हिंदू कहने पर क्या आपत्ति थी, क्योंकि उन्हें तो धर्म पूछकर ही निशाना बनाया गया, और ये बात जब ओवैसी कह सकते हैं तो प्रियंका गांधी क्यों नहीं.