Kerala Mass murder: केरल में सामूहिक हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को दंग कर दिया. वारदात के बारे में जिसने भी सुना उन्हें यकीन नहीं हुआ. वहीं जब पुलिस ने परत दर परत जांच करनी शुरू की तो सूहिक हत्या की बात सही निकली, लेकिन आरोपी एक ही है या फिर कोई ओर भी है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल मुख्य आरोपी का पुलिस हिरासत में अस्पताल में इलाज चर रहा है.
घटना की जानकारी पुलिस को तब लगी, जब एक 23 वर्षीय युवक अफ्फाम पुलिस थाने पहुंचा और अपना गुनाह कबूल किया. हालांकि पुलिस को उसकी बातों पर यकीं नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिसकर्मी दल-बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे तो उसकी बात सही निकली.
दरअसल, थाने पहुंचे अफ्फाम ने पुलिस को बताया कि उसने मां, भाई, दादी, मामा-मामी सहित प्रेमिका की हत्या कर दी है और खुद भी जहर खा लिया है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और पहले लड़के को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिर पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे तो उसकी बात सही मिली, वहां पांच लोगों की मौत हो चुकी थी और आरोपी के मां की सांस चल रही थी.
पुलिसकर्मियों ने गंभीर स्थिति में जिंदा बची आरोपी की मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां वह अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इधर पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक वारदात का असली मकसद पता नहीं चला है. दावा किया जा रहा है कि ये हत्याएं उन्होंने हथोड़े से की है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि अफ्फाम ने ये हत्याएं अलग-अलग जगहों पर की ही. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. हालांकि पुलिस जांच में आरोपी की बात संदिग्ध लग रही है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज जांच से पता चला कि इतनी हत्या करने के बाद भी आरोपी की स्थिति सामान्य थी. वहीं जिस ऑटो में सवार होकर वह पुलिस थाने गया, उसके ड्राइवर से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह भी कुछ बताने में असमर्थ दिखा.
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि ये हत्याएं सोमवार शाम को कुछ ही घंटों के अंतराल में तीन अलग-अलग जगहों पर की गई, ऐसे में तीनों जगहों पर आरोपी का पहुंचना संदिग्ध लग रहा है. वहीं पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि आरोपी को आखिरी बार शाम करीब साढे चार बजे बाइक पर जाते हुए तेखा था. लोगों ने बताया कि उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने परिजनों की हत्या की है.
इसी बीच एक अन्य मीडिया चैनल ने आरोपी के पड़ोसियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अफ्फाम बेहद मृदुल स्वभाव का था और भाई सहित सभी से बहुत प्यार करता था. इसी बीच पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट में जहर खाने की बात की पुष्टि नहीं हुई है, जिसके बाद पुलिस का शक और गहराता जा रहा है. पुलिस अभी तक घटना की तह तक नहीं पहुंच सकी है और चांज जारी है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मे दावा किया गया है कि आरोपी अफ्फाम अपने पिता के साथ विदेश में व्यापार करता था, जहां उसे भारी लॉस हो गया. उसी की भरपाई के लिए उसने लोगों से कर्ज भी लिया, लेकिन कुछ ही समय उसे पता चल गया कि वह कर्ज नहीं चुका पाएगा और लोगों के ताने से बचने के लिए इतना बड़ा कदम उठा लिया. फिलहाल उसका पिता विदेश में ही है.
पुलिस ने आरोपी के भाई अहसान, दादी सलमा बीवी, मामा लतीफ, मामी शाहिहा और उसकी प्रेमिका फरशाना की मौत की पुष्टि कर दी है. जबकि आरोपी की मां का तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अभी भी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.