नई दिल्ली: शनिवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र के निकट सुरक्षा बलों ने महत्वपूर्ण अभियान चलाया. एक घूमते हुए संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में. संदिग्ध की पहचान वैशाली जिला निवासी शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार के रूप में की गई.
उसके कब्जे से भारतीय सेना की नकली पहचान पत्र, गृह मंत्रालय की जाली आईडी, इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित कागजात और कई अस्वीकार्य वस्तुएं जब्त की गईं. जानकारी के मुताबिक, उसके स्मार्टफोन में पाकिस्तानी झंडा थामे लोगों की तस्वीरें भी पाई गईं. शुरुआती जांच के बाद विमानक्षेत्र प्रबंधन ने उसे स्थानीय विमानपत्तन थाने के सुपुर्द कर दिया.
घटना की गंभीरता मानते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) जैसी केंद्र सरकार की संस्थाओं को भी अलर्ट कर दिया गया है. उत्सवों की धूम और बिहार विधानसभा चुनावों के करीब पहुंचने के मद्देनजर विमानपत्तनों, रेलवे प्लेटफॉर्मों तथा बस टर्मिनलों पर पहरेदारी पहले से सख्त हो चुकी है. फिर भी, एयरपोर्ट पर ऐसे एक व्यक्ति का फंसना सुरक्षा तंत्र की कमजोरियों पर उंगली उठा रहा है.
अधिकारीयों ने शिवम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में डाल दिया है. अब जांच एजेंसियां यह खोज रही हैं कि नकली पहचान पत्र उसके पास कैसे पहुंचे और क्या वह किसी उग्रवादी गुट से सीधे जुड़ा हुआ है. प्रारंभिक चरण में ही यह वाकया पटना सहित बिहार भर में सतर्कता की लहर पैदा कर चुका है. तफ्तीश पूरे होने के बाद ही उसके वास्तविक इरादे तथा संभावित संपर्कों का खुलासा संभव होगा.