• संभल का नई पुलिस चौकी का उद्घाटन सीएम योगी या डीएम-एसपी ने नहीं एक लड़की ने क्यों किया?
• 100 दिन में बनी चौकी, वहीं से कंट्रोल होगा पूरा संभल, जानिए कितना हाईटेक है सत्यव्रत पुलिस चौकी
• गेट की एक दीवार पर गीता का श्लोक, दूसरी दीवार पर अलर्ट जवान की तस्वीर, क्या कहती हैं ये तस्वीर
नई दिल्ली: ये है संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी, जिसकी नींव 28 दिसंबर 2024 को रखी गई, और 100 दिन बाद 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के मौके पर इसका उद्घाटन कर दिया गया. कई लोग ऐसा अनुमान लगा रहे थे कि सीएम योगी या कोई लखनऊ से बड़े अधिकारी इस चौकी का उद्घाटन करने पहुंच सकते हैं, क्योंकि ये पुलिस चौकी 29 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद महसूस हुई जरूरत के बाद बनी है और प्रदेश की कानून व्यवस्था को सीएम योगी ने नया रूप दिया है, इसलिए वो पहुंच सकते हैं. पर ऐसा नहीं हुआ. बल्कि संभल के डीएम राजेन्द्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई ही उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन उन्होंने चौकी का फीता नहीं काटा, बल्कि एक लड़की फीती काटती नजर आ रही है, आखिर ये कौन है? और इससे फीता कटवाकर डीएम-एसपी ने क्या संदेश देने की कोशिश की, ये भी आपको समझाते हैं, लेकिन उससे पहले सत्यव्रत पुलिस चौकी से सामने आई ये 4 तस्वीरें देखिए.
पहली तस्वीर है मेन गेट की, जिस पर पुलिस चौकी का नाम लिखा है, नीले रंग का गेट लगा है, सामने कई पुलिसकर्मी खड़े हैं.

दूसरी तस्वीर है, उसी चौकी की दीवार की जिसमें एक जवान की फोटो लगी है, और नीचे यूपी पुलिस का ध्येय वाक्य लिखा है, सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा.

तीसरी तस्वीर शिलापट्ट की है, जिसमें लिखा है सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन डीएम, एसपी के करकमलों द्वारा किया गया. नीचे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र, संभल सीओ अनुज चौधरी, प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनुज कुमार तोमर और चौकी प्रभारी आशीष तोमर का नाम लिखा हुआ है, यानि इस नई चौकी का इंचार्ज आशीष तोमर को बनाया गया है. पर इसी के साथ हिंदी तारीख के साथ-साथ विक्रम संवत और शक संवत भी लिखा है, जो वास्तव में प्राचीन युग की याद दिलाता है.

चौथी तस्वीर दीवारों पर लिखे महाभारत के श्लोक की है. साथ में भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन की तस्वीर भी बनी है, जिसका साफ संदेश है जब-जब धर्म की हानि होगी, प्रभु खुद धरती पर अवतार लेते हैं.

नई पुलिस चौकी से वहां के लोगों में नई उम्मीद जगी है, इसीलिए डीएम राजेन्द्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई ने खुद फीता काटने की बजाय वहीं की एक लड़की जिसका नाम गुनगुन है, उससे उद्घाटन करवाया, ताकि लोगों में ये संदेश जाए कि ये पुलिस चौकी आपकी है, पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है. इसके बाद डीएम-एसपी ने अभिजीत मुहूर्त ने हवन-पूजन भी किया. खास बात ये है कि इसी पुलिस चौकी से पूरे संभल पर नजर रखी जाएगी. यानि जिस जामा मस्जिद के बाहर 24 नवंबर को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश हुई, सीओ अनुज चौधरी समेत 29 पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया, अब वहीं से पूरे जिले की कानून व्यवस्था कंट्रोल होगी, जो अपने आप में एक बड़ा मैसज है.
क्यों खास है संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी
करीब 117 करोड़ का बजट सत्यव्रत पुलिस चौकी के अलावा अन्य तीन पुलिस चौकियों के लिए भी मंजूर किए जाने की ख़बर बीते दिनों सामने आई थी. हालांकि अकेले का बजट अब तक सामने नहीं आया है, पर तस्वीरें बता रही हैं नई पुलिस चौकी नए रंग में रंगकर तैयार है, आप इन तस्वीरों पर क्या कहेंगे,., कमेंट कर अपनी राय जरूर दें.