कौन है वो मौलाना, जिसने डंके की चोट पर दिया BJP को वोट

Amanat Ansari 06 Feb 2025 01:38: PM 1 Mins
कौन है वो मौलाना, जिसने डंके की चोट पर दिया BJP को वोट

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देने की बात कह रहे हैं. भाजपा को वोट देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अन्य मुस्लिमों से भी बीजेपी को वोट देने की बता कही. इस वीडियो में दिख रहे मौलाना का नाम साजिद रशीदी बताया जा रहा है. इस वीडियो को भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी शेयर किया है. वीडियो में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया है.

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर अमित मालवीय ने लिखा कि ऑल इंडिया इमाम एसोशिएशन के साजिद रशीदी कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया है. मालवीय ने आगे लिखा यह अकेला मामला नहीं है. यदि मुसलमान बड़े पैमाने पर बीजेपी का समर्थन करने लगें तो यह तथाकथित धर्मनिर्पेक्ष दलों को चिंतत करने वाला है और उसे चिंतित होना भी चाहिए.

दरअसल, शोसल मीडिया पर किए गए पोस्ट में मौलाना साजिद कहते हैं कि दोस्तों मैने वोट कर दिया और यह वोट मैंने किसको किया है यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा. मैंने यह वोट भाजपा को किया है. रशीदी आगे कहते हैं मैंने जीवन में पहली बार बीजेपी को वोट किया है और क्यों किया इसके पीछे कई कारण हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब तक मुसलमानों पर आरोप लगते हैं कि वे भाजपा को हराने के लिए वोट करते हैं और मैंने यह वोट इसलिए किया ताकि भाजपा यहां जीते और समाज के सभी वर्गों के लिए काम करे.

साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों ने मुसलमानों के दिल में डर बैठा दिया है कि बीजेपी को हराने के लिए वोट करो नहीं तो तुम्हारे अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे. मैंने मुसलमानों के मन से वही डर निकालने के लिए बीजेपी को वोट दिया है और अगर दिल्ली में बीजेपी की सरका बनती है तो मैं मुसलमानों को दिखाऊंगा कि उनके कौन से अधिकार छीन लिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी के डर से ऐसा नहीं किया हूं, अगर भाजपा की कोई नीति बुरी लगेगी तो उसका विरोध भी करूंगा. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी भाजपा को वोट करने की अपील की.

Delhi Assembly Elections BJP AAP Aam Aadmi Party Congress Delhi Muslim Voters

Recent News