कौन थे महावीर प्रसाद त्यागी, जिनका जिक्र कर सदन में बोले शाह- ''नेहरूजी के सिर पर बाल नहीं चीन को देते क्या?

Abhishek Shandilya 29 Jul 2025 03:43: PM 1 Mins
कौन थे महावीर प्रसाद त्यागी, जिनका जिक्र कर सदन में बोले शाह- ''नेहरूजी के सिर पर बाल नहीं चीन को देते क्या?

नई दिल्ली: कौन थे महावीर प्रसाद त्यागी, जिनका जिक्र कर सदन में बोले शाह नेहरूजी के सिर पर बाल नहीं चीन को देते क्या? संसद में गंभीर चर्चा के बीच हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला, जब गृहमंत्री अमित शाह ने एक पूर्व सांसद का जिक्र करते हुए ये कह तक किया नेहरूजी ने कहा था वो बंजर जमीन है, और चीन को दे दी. तब महावीर प्रसाद त्यागी ने पूछा था आपके सिर पर भी बाल नहीं क्या चीन को दे दें, शाह के इस बयान पर भाजपाई खिलखिलाकर हंस उठे, जबकि कांग्रेसी सांसदों ने सवाल उठाए.

कौन थे महावीर प्रसाद त्यागी?

  • महावीर प्रसाद त्यागी यूपी के बिजनौर के रतनगढ़ गांव के रहने वाले थे
  • ब्रिटिश सेना में नौकरी लगी पर जालियावाला बाग कांड के बाद छोड़ दी
  • स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 11 बार जेल गए, आजादी के बाद सांसद बने
  • 1952, 1957 और 1962 में लगातार तीन बार महावीर त्यागी सांसद चुने गए
  • साल 1951 से 1953 तक केन्द्रीय राजस्व मंत्री रहे, कई बड़े काम भी किए
Mahavir Tyagi Amit Shah News pandit jawahar lal nehru jawaharlal nehru

Recent News