नई दिल्ली: कौन थे महावीर प्रसाद त्यागी, जिनका जिक्र कर सदन में बोले शाह नेहरूजी के सिर पर बाल नहीं चीन को देते क्या? संसद में गंभीर चर्चा के बीच हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला, जब गृहमंत्री अमित शाह ने एक पूर्व सांसद का जिक्र करते हुए ये कह तक किया नेहरूजी ने कहा था वो बंजर जमीन है, और चीन को दे दी. तब महावीर प्रसाद त्यागी ने पूछा था आपके सिर पर भी बाल नहीं क्या चीन को दे दें, शाह के इस बयान पर भाजपाई खिलखिलाकर हंस उठे, जबकि कांग्रेसी सांसदों ने सवाल उठाए.
कौन थे महावीर प्रसाद त्यागी?