एन. बीरेन सिंह ने अमित शाह से मिलते ही क्यों दिया इस्तीफा?

Amanat Ansari 09 Feb 2025 06:30: PM 1 Mins
एन. बीरेन सिंह ने अमित शाह से मिलते ही क्यों दिया इस्तीफा?

नई दिल्ली: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी मिली है कि आज ही एन बीरेन सिंह की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. बता दें कि कई महीनों से मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. दावा किया जा रहा है कि संभवत: दबाव के कारण बीरने सिंह ने इस्तीफा दिया है. बता दें कि मणिपुर लंबे समय से हिंसा की आग में झुलस रहा है. 2024 में 3 मई से मणिपुर हिंसा त्रस्त है. लेकिन अब अचानक से मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.

इस इस्तीफे की सबसे खास बात ये है कि कल ही बीरेन सिंह दिल्ली पहुंचे थे. जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि बीरेन सिंह खुद दिल्ली नहीं पहुंचे थे. बल्कि अमित शाह ने उन्हें बुलाया था. बीरेन सिंह को दिल्ली बुलाकर साफ निर्देश दिए गए थे कि इस्तीफा देना ही पड़ेगा. जिसकी वजह साफ है 2027 का मणिपुर चुनाव. क्योंकि जिस तरह के हालात मणिपुर में बने हुए हैं. उसकी वजह से लगातार बीजेपी पर विपक्ष हमलावर होता रहा है.

कुकी और मैतई विद्रोहियों ने लंबे समय से बवाल मचा रखा है. प्रदेश के हालात किसी युद्धग्रस्त देश जैसे हो रहे हैं. ऐसे में अब अमित शाह और नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि सरकार की कमी से किसी भी राज्य से बीजेपी की सरकार जाए. 

फिलहाल मणिपुर में 60 सदस्यीय विधानसभा है. जहां बीजेपी को 32 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है. ऐसे में शाह को समझ में आ गया है कि अगर एक बार फिर मणिपुर में सरकार रिपीट करनी है तो वहां के हालातों पर ध्यान देना ही पड़ेगा. और इन्हीं हालातों को संभालने के लिए सबसे पहली गाज मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह पर गिरी है. सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने मणिपुर से सीएम को यही बताने के लिए दिल्ली बुलाया था कि उन्हें वापस लौटते ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना है. सीएम बीरेन सिंह ने भी पार्टी के आदेश को मानकर तुरंत ही इस्तीफा दे दिया है.

 

manipur cm biren singh n biren singh manipur cm n biren singh cm n biren singh

Recent News