संजय सिंह श्रीनगर से भड़काना चाहते थे चिंगारी, खबर लगते ही नजरबंद, बाहर आई सच्चाई!

Abhishek Shandilya 11 Sep 2025 04:26: PM 2 Mins
संजय सिंह श्रीनगर से भड़काना चाहते थे चिंगारी, खबर लगते ही नजरबंद, बाहर आई सच्चाई!

नई दिल्ली: कहीं चिंगारी तो कहीं आग लगने से पहले ही पानी डालने का काम? संजय सिंह हिरासत में क्यों लिए गए? दो दिन आपस में मिलने को बेताब दिखे, गेट के भीतर संजय सिंह नज़रबंद, गेट के बाहर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के पिता फारूक अब्दुल्ला तड़पते दिखे! संजय सिंह हिरासत में क्यों लिए गए, इस बात को समझने के लिए पहले सुनिए मेहराज मलिक कौन हैं जो कश्मीर के लिए ख़तरा बन गए! विधानसभा चुनाव में एक सीट आम आदमी पार्टी को मिली थी, वही विधायक हैं मेहराज मलिक, कुछ दिनों पहले ही विधायक को पुलिस खींचकर जेल तक ले गई!

मेहराज मलिक किसी साज़िश में शामिल थे?

गिरफ्तारी के लिए PSA यानी जन सुरक्षा अधिनियम का प्रयोग किया गया है, इस कानून के साथ गिरफ्तार किसी भी व्यक्ति को दो साल तक बिना जमानत दिए जेल में रखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल के इकलौते विधायक किसी साज़िश में शामिल थे, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मनोज सिन्हा के आदेश पर गिरफ्तार किया!

18 FIR दर्ज हैं!

मेहराज मलिक का मुद्दा बनाने के लिए संजय सिंह श्रीनगर गए थे, वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, उसमें वो बेवजह का कोई सवाल खड़ा करते जिससे शांति भंग हो सकती थी, इसलिए एक्शन लेते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है! दो दिन पहले ही संजय सिंह ने दिल्ली में दावा किया कि नेपाल के हालात से भारत सरकार को भी सबक लेना चाहिए, उनके इस बयान को धमकी माना गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्हें हिरासत में इस दावे के साथ लिया गया कि वो आरोपी को बचाने और जांच में बाधा बन सकते थे! कुर्सी पर चढ़कर गेट फांदने की कोशिश की लेकिन गेट ऊंचा था. भड़के संजय सिंह मोदी पर अपना गुस्सा निकाल दिया.

केजरीवाल के आदेश पर संजय सिंह श्रीनगर गए थे, लेकिन सच ये है कि जब पहलगाम की घटना घटी तो संजय सिंह नहीं गए थे, नज़रबंद करने को केजरीवाल तानाशाही करार देते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, जो कि मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता हैं, उन्हें भी संजय सिंह से उन्हीं के राज्य में नहीं मिलने दिया जा रहा है. इस पर कहते हैं, ''ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है.''

हालांकि संजय सिंह UP के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं, ये संसद में खड़े होकर नरेंद्र मोदी को चोर कहते हैं, लेकिन सच ये है कि इन पर पहले से ही टिकट चोरी के आरोप लगे हैं. उस आरोप पर जब भी सवाल पूछा जाता है तो झल्ला जाते हैं, कश्मीर में केजरीवाल की पार्टी का एक ही विधायक था वो भी अब जेल में है!

Sanjay Singh House Arrest AAP MP Mehraj Malik

Recent News