मेरठ में बुर्के वाली महिला लड़कियों को बुलाती वीडियो बनाती लोन का लालच देती, और कांड खुला तो पुलिस भी हैरान

Rahul Jadaun 14 Apr 2025 05:10: PM 1 Mins
मेरठ में बुर्के वाली महिला लड़कियों को बुलाती वीडियो बनाती लोन का लालच देती, और कांड खुला तो पुलिस भी हैरान

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोफिया नाम की महिला ने एक लड़की को लोन देने के बहाने अपने पास बुलाया, फिर कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा देकर बैंक मैनेजर से लड़की का रेप कराया, इस दौरान लड़की का वीडियो भी बनाया गया, बाद में उसी वीडियो को अपने एक दूसरे साथी को भेज कर लड़की को ब्लैकमेल भी करने लगी, परेशान लड़की ने पहले आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन जब परिवार ने समझाया तो पुलिस में शिकायत दर्ज की गई, फिर पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

फर्जी बैंक मैनेजर से बात करा कर फंसाया

ये पूरा मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली एक महिला ने सोफिया और बैंक मैनेजर के नाम से मुकदमा दर्ज कराया है. महिला के मुताबक सोफिया ने उसे लोन दिलाने के बहान से बुलाया था, जिसके लिए सोफिया अपने साथी नवीन को बैंक मैनेजर बताकर महिला से बातचीत कराती है. जब महिला सोफिया के पास पहुंची तो वो उसे लोन दिलाने के लिए अपनी कार में लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया, इसके बाद फर्जी बैंक मैनेजर ने महिला के साथ बलात्कार किया. और सोफिया ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया.

सोफिया ने रिश्तेदार को दिया वीडियो

इस पूरी घटना के बाद सोफिया ने महिला का नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया, जिसेक बाद सोफिया का रिश्तेदार भी महिला के पास फोन करके उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा, बात ना मानने पर वो उसका वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. जिससे परेशान होकर महिला ने सुसाइड करने का प्रयास भी किया, लेकिन परिवार के समझाने के बाद महिला ने आरोपियों को सजा दिलाने की ठानी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मेडिकल थाना पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ एक्शन लेते हुए सोफिया को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी की तलाश में जुटी है.

मेडिकल थाना पुलिस का कहना है कि सोफिया को गिरफ्तार किया जा चुका है, वो बेहद शातिर किस्म की महिला है. जबकि उसके साथी नवीन की तलाश की जा रही है, वो बुलंदशहर का निवासी है उसे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

meerut rape news meerut crime woman raped in meerut woman arrested in meerut

Recent News