मुजफ्फरनगर: छत से लटका मिला महिला का शव, ससुराल वालों पर बेटा न होने के कारण हत्या का आरोप

Amanat Ansari 25 Jul 2025 02:44: PM 1 Mins
मुजफ्फरनगर: छत से लटका मिला महिला का शव, ससुराल वालों पर बेटा न होने के कारण हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगर: शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि एक गांव में एक महिला का शव उसके घर की छत से लटका हुआ मिला. महिला के परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने बेटा न होने के कारण उसकी हत्या कर दी. महिला, हिमांशी, अपने पति और ससुराल वालों के साथ बुढ़ाना थाना क्षेत्र के घारी सखवट गांव में रहती थी.

थाना प्रभारी (SHO) आनंद देव मिश्रा ने बताया, "गुरुवार रात को हिमांशी का शव उसके ससुराल के घर में छत से लटका मिला. उसके पिता की शिकायत के आधार पर, हमने उसके पति भगत सिंह, उनके भाई सूरत सिंह, पिता लेहरी, और मां शकुंतला के खिलाफ मामला दर्ज किया है."

हिमांशी के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल में बेटा न होने के कारण लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसकी हत्या कर दी गई. SHO ने बताया कि हिमांशी की शादी 6 दिसंबर 2020 को भगत सिंह से हुई थी और उनकी दो बेटियां थीं. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और लेहरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Muzaffarnagar news Muzaffarnagar crime Muzaffarnagar hindi news Muzaffarnagar murder

Recent News