नई दिल्ली: दिल्ली के छावला इलाके में एक महिला का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को नहर में फेंक दिया गया. कोमल नाम की युवती का शव आज नहर में मिला. दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध आसिफ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसिफ सुंदर नगरी की रहने वाली कोमल को काफी समय से जानता था.
12 मार्च को वह उसे सीमापुरी से उठाकर ले गया और विवाद के चलते उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आसिफ ने उसके शव को पत्थर से बांधकर छावला नहर में फेंक दिया. 17 मार्च को शव पानी में तैरने लगा, जिससे पुलिस को पता चला और छावला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. सीमापुरी थाने में अपहरण का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका था.
आसिफ की गाड़ी जब्त कर ली गई है और अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि अपराध में कोई और शामिल था या नहीं. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आसिफ और कोमल की लंबे समय से जान-पहचान थी. वह दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी चलाने का काम करता था.
इसी बीच 12 मार्च को उसने कोमल को अपनी कार में बैठाया औक घूमने चला गया. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया तो आसिफ ने गला दबाकर कोमल की जान ले ली. कोमल की हत्या के बाद आरोपी ने उसकी लाश छुपाने के लिए फिल्मी तरकीब निकाली और उसके शव को पत्थर में बांधकर नदी में फेंक दिया और फरार हो गया.
कई दिनों तक लाश पानी के अंदर रहने के बाद फूल गई और सतह पर आने के बाद उतराने लगी. इसी बीच लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका की पहचान शुरू की. पुलिस ने छावला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी और जल्द ही आरोपी तक पहुंच गई. आसिफ के साथ कोई और भी आरोपी था कि नहीं पुलिस अभी भी जांच कर रही है.