Yogi vs Akhilesh politics: दंगल-ए-सियासत में अखिलेश यादव के पास जाति का जादू है, तो योगी के पास धर्म का वो ‘हथियार’ जिससे PDA बुरी तरह घायल हो सकता है? अखिलेश के पास PDA का वो पैंतरा भी है, जिससे BJP को ज़ख्म से पहले मरहम की तलाश है! राम-कृष्ण और शंकर पर योगी आए तो अखिलेश PDA का दफ्तर खोल सत्ता की राह पर आए? लड़ाई विकास के मुद्दे से दूर धर्म और जाति पर अटकी! समाजवाद और रामराज्य जैसे शब्दों से सियासत में एक-दूसरे पर भीषण अटैक जारी! गुरू पूर्णिमा के दिन गोरखपुर से गुरू की पूजा करते हुए योगी ने तीन शब्दों का जिक्र किया, राम-कृष्ण और शंकर, इनके बिना कोई पत्ता भी नहीं हिलता! आख़िर इन शब्दों के मायने क्या हैं? यानि लड़ाई योगी के तीन शब्द बनाम PDA के तीन शब्द के बीच जा पहुंची है! बात लोहिया के चेलों तक आई, योगी ने रामभक्तों का दुश्मन बताया, गोलीकांड का किस्सा याद दिलाया! सावन का महीना है, सियासत में कुर्सी का अपना-अपना सपना है. कोई बुलडोज़र लेकर धर्म का मुद्दा खोज रहा तो कोई साइकिल पर बैठाने के लिए मुस्लिम सवारी खोज रहा! हालांकि सियासत में बुलडोज़र हो या साइकिल एक्सप्रेस-वे पर रेस लगी है?
योगी ने अब तक 4 एक्सप्रेस-वे बनवाए! पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड, गंगा एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ. सपा कहती है ये हमारा काम था, योगी ने फीता काटा, योगी कहते हैं हमने बनाया, सपा का टेंडर रद्द करवाया, अपना नया कीर्तिमान लिखा! अब रामभक्त या PDA भक्त UP में क्या-क्या चल रहा है? .योगी बबुआ कहने लगे, अखिलेश यादव मठ पर बुलडोज़र दौड़ाने का ख़्वाब देखने लगे! मठ और मठाधीश की सियासत UP में दौड़ पड़ी! विकास का मुद्दा गायब है...बीजेपी योगी के चेहरे पर 80-20 की बड़ी तैयारी में है तो सपा योगी से कुर्सी लेने के लिए मुसलमानों का पूरा वोट चाहती है, अपनी-अपनी पाठशाला में कुर्सी लेने की होड़ मची है! लगातार अखिलेश यादव का मीडिया में आना, प्रेस कांफ्रेस करके योगी पर प्रहार की INSIDE स्टोरी क्या है?
अखिलेश कृष्ण की सियासत पर अपना कब्जा चाहते थे, योगी ने राम के साथ कृष्ण का जिक्र कर मथुरा को लेकर क्या संकेत दिए हैं? काशी में ज्ञानवापी पर इशारा क्या था? क्या योगी ने रामभक्तों पर सपाईयों की गोली का जिक्र कर मथुरा और काशी पर कोई बड़ा राजनीतिक संदेश दे दिया? योगी कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाने की तैयारी में हैं, सपा पोस्टर पर PDA का नारा छपवा रही है? रामराज्य-PDA राज़? अखिलेश या योगी? बुलडोज़र भारी या साइकिल की रफ्तार?