बहन को लेकर दोस्तों ने की ऐसी डिमांड… गुस्साए लड़के ने उठाया खौफनाक कदम!

Amanat Ansari 10 Apr 2025 08:27: PM 1 Mins
बहन को लेकर दोस्तों ने की ऐसी डिमांड… गुस्साए लड़के ने उठाया खौफनाक कदम!

नई दिल्ली: बिहार के आरा में एक युवक के द्वारा तीन युवकों पर चाकू से हमले के बाद हड़कंप मच गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि घायल तीन युवक आरोपी के दोस्त थे. उन्होंने आरोपी से उसकी बहन का फोन नंबर मांगा था, जिसके बाद वह आगबबूला हो गया और धारदार चाकू से हमला बोल दिया.

आरोपी युवक की पहचान आरा के सोंघट्टा गांव निवासी बब्लू पांडेय उम्र 25 के रूप में हुई है. वहीं घायलों का नाम विकास कुमार उम्र 21, अजीत कुमार उम्र 30 और सुभाष राय उम्र 40 बताया जा रहा है. पूरी वारदात आरा के गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव का है. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच में उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को वह तीनों दोस्तों के साथ एक बगीचे में बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी तीनों ने उसकी बहन का फोन नंबर मांगा और जब मैंने नंबर से देने से मना कर दिया तो वे लोग मेरा फोन छीनने लगे, लेकिन मैंने उन्हें फोन नहीं दिया और वहां से भागकर किसी तरह घर पहुंच गया.

आरोपी आगे बताता है कि अगले दिन बुधवार को जब वह खेत में किसी काम को लेकर जा रहा था तो, तीनों ने उसे रोक लिया मारपीट की. उस दौरान मैंने अपने जेब में एक चाकू रखा हुआ था और मारपीट करते हुए चाकू तीनों को लग गई. जब तीनों युवक घायल हो गया तो आरोपी युवक भागने की कोशिश करना लगा, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

गांववालों ने ही पुलिस को सूचना दी और घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को आरोपी को सौंप दिया. पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Ara Crime Crime News Bihar Police Bihar News Young Man Stabbed

Recent News