Yujvendra Chahal Baba Nirala: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) आजकल अपनी परसनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. धनाश्री वर्मा से उनका तलाक चर्चा में है. इसी बीच युजवेंद्र चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो एक व्यक्ति से मदद मांग रहे हैं. वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बाबा निराला है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही बज बना रखा है. दरअसल हाल ही में बॉबी देओल( Bobby Deol) की वेब सीरीज आश्रम( Aashram-3 Part- 2) के तीसरे सीजन का पार्ट 2 रिलीज़ हुआ है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में बॉबी देओल( Bobby deol) बाबा निराला के किरदार में हैं. इससे पहले इसका पहला पार्ट भी काफी पसंद किया गया था. लेकिन अब युजवेंद्र चहल का बाबा निराला के पास होना चर्चा का विषय बन गया है.
क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में युजवेंद्र बाबा निराला के दरबार में बैठे नजर आ रहे हैं. वो बाबा से कहते हैं कि 'मुझे ओपनर बनना है.' जो की उनका सपना है. उसके बाद बाबा कहते हैं तथास्तु! 'तो कर लो ओपन.' उसके बाद चहल कहते हैं- 'बाबा मुझे कोई ओपनर बनने ही नहीं देता है. कोई ओपन नहीं करने देता है. मैंने सब जगह ट्राई किया है बाबा. प्लीज आप ही कुछ राह दिखाओ. उसके बाद बाबा निराला चहल के सिर पर हाथ रखकर कहते हैं- 'सदा ही जय.' उसके बाद चहल पानी की बोतलें, टिफिन और जाम हुए दरवाजे खोलने में लग जाते हैं.

युजवेंद्र चहल परेशान हो जाते हैं. उसके बाद वो कहते हैं अच्छा ओपनर बना ही दिया बाबा. इसके जवाब में बाबा निराला कहते हैं- 'बाबा के आश्रम से कोई खाली हाथ नहीं जाता है.' युजवेंद्र चहल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बाबा का आखिर निराला जवाब मिल ही गया.
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र का ये वीडियो देखकर लोग खूब हंस रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. शिखर धवन ने लिखा- मजा आ गया. वहीं एक फैन ने लिखा- बाबाजी की सदा ही जय हो.
कैसी है आश्रम पार्ट 2?
बता दें कि आश्रम एक ऐसी वेब सीरीज है जिसका अपना एक अलग ही बज है. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार भी करते हैं. इस बार सीजन 3 का पार्ट 2 आया है, और बाबा निराला पर सबसे बड़ा संकट भी. इस सीजन में भी फील वही है जो इसके पुराने सीजन्स में रहा है लेकिन कहानी को पहले पार्टी से ज्यादा आगे बढ़ा दिया गया है. इस सीरीज में एक भी सीन एक्स्ट्रा के तौर पर नहीं रखा गया है.. यानी की दर्शकों को बाँधने का पूरा इंतेज़ाम इस सीरीज में किया गया है. साथ ही बॉबी देओल का किरदार लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.. लेकिन अब युजवेंद्र चहल का बाबा निराला के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है.