मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत सबसे ज्यादा पूर्वी चंपारण सहित राज्यभर में बनेंगे 649 नए पुल

Global Bharat 08 Jun 2025 10:01: AM 1 Mins
मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत सबसे ज्यादा पूर्वी चंपारण सहित राज्यभर में बनेंगे 649 नए पुल

पटना: मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत बिहार के सभी जिलों में कुल 649 नए पुलों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. राज्य सरकार के इस कदम से ग्रामीण इलाकों में संपर्कता और आवागमन बेहतर होगा. सभी स्वीकृत पुलों के निर्माण पर अनुमानित रूप से ₹ 297712.077 लाख की लागत आएगी. योजना के तहत राज्य के सभी जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें पूर्वी चंपारण को सबसे अधिक पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है.

यह भी पढ़ें: ''आत्मसमर्पण करने से बेहतर है कि मैं मर जाऊं'' पुलिस से बचने के लिए 5वीं मंजिल पर चढ़ा अपराधी, घटना को सोशल मीडिया पर किया लाइवस्ट्रीम

पूर्वी चंपारण में 54 पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 1984.21 मीटर होगी. इन पर लगभग ₹ 20574.26 लाख खर्च होंगे. यह जिला राज्य में पुल निर्माण के लिहाज से सबसे अग्रणी स्थान पर है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां 14 पुलों का निर्माण प्रस्तावित है. इनकी कुल लंबाई 579.13 मीटर होगी, जिन पर अनुमानित ₹ 7203.72 लाख की लागत आएगी.

यह भी पढ़ें: भाषण दे रहे कोलंबियाई राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को मारी गोली, अपहरण के बाद मां की भी हुई थी हत्या

इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बीच संपर्क और सुगमता, किसानों को बाजार से जोड़ना, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना और ग्रामीण क्षेत्रों को उद्योगोन्मुखी बनाना है. इसके माध्यम से राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को मजबूती मिल रही है.

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, शादी नवंबर में

Chief Minister Rural Bridge Scheme Bihar Bridge Construction Bihar Government Nitish Kumar

Description of the author

Recent News