|
महाकुंभ के बाद अब प्रयागराज में क्या होने वाला है, सीएम योगी अब कौन से नए मिशन पर लगने वाले हैं, और जब स्नान खत्म हो गया तो अब एयरफोर्स की एंट्री प्रयागराज के आसमान में क्यों हो रही है? पूरे मेले के दौरान जो रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव नहीं गए, वो अब वहां क्यों पहुंचे हैं. क्या प्रयागराज में कुछ और बड़ा होने वाला है. एक-एक कर चारों सवालों के जवाब आपको देते हैं, पहले आते हैं योगी आदित्यनाथ के नए मिशन पर. आम तौर पर बड़े आयोजन खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री खुद सफाई अभियान में नहीं जुटते, लेकिन ये तस्वीर देखिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद हाथों में डस्टबिन बैग पकड़ रखा है और योगी आदित्यनाथ उसमें वहां सफाई कर कचरा डाल रहे हैं. उससे पहले योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम ने झाड़ू भी लगाया. और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, जो थैला सफाई कर्मचारियों को दिया, उस पर गांधीजी के चश्मे की तस्वीर बनी थी, इसके अलावा सीएम योगी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट पकड़े भी एक तस्वीर क्लिक करवाई. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे, आप शायद ये जानकर दंग रह जाएं कि इस महाकुंभ 8 महारिकॉर्ड बने हैं, जिनके बारे में पहले सुनिए फिर बताते हैं महाकुंभ खत्म होने के बाद एयरफोर्स का सुखोई 30 प्रयागराज क्यों पहुंचा.
महाकुंभ में बने 8 महारिकॉर्ड
तभी तो डीजीपी प्रशांत कुमार कहते हैं बिना हथियार उठाए, हमारे जवानों ने सकुशल महाकुंभ को संपन्न करवाया. यहां तक कि चर्चा ये भी है कि योगी सरकार के इस मैनेजमेंट पर दुनिया के बड़े-बड़े रिसर्चर शोध भी कर सकते हैं. यही वजह है कि इंडियन एयरफोर्स अपना सुखोई 30 महाकुंभ के इस महाआयोजन को सलामी देने के लिए शिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में संगम की आसमान के ऊपर पहुंचा.
हालांकि, एक चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि महाकुंभ में कुछ लोगों ने नकली सामान खपाने की कोशिश की है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक घी, नकली रुद्राक्ष, चंदन, कपड़े, ब्रांडेड जूते और चप्पल तक नकली बेचे गए. ऐसे में अगर आपने भी कुछ ऐसा महाकुंभ से खरीदा है तो उसकी जांच जरूर करें, आने वाले दिनों में ऐसा करने वालों पर बुलडोजर भी चल सकता है.