अंबानी परिवार की शादी अब खत्म हो चुकी है. सारे फंक्शन्स अच्छी तरह से हुए.. सोशल मीडिया पर अभी तक अनंत अम्बानी और राधिका की शादी का बज बन रखा है. इस शादी में अम्बानी परिवार के सभी सदस्य शामिल थे... जिसमे बॉलीवुड, राजनीतिक जगह से भी कई हस्तियां शामिल थी... ताज़ा अपडेट की बात करें तो अब अनंत राधिका जामनगर पहुंचे हैं.. यहां पर उनका बेहद ही ग्रैंड वेलकम हुआ. एयरपोर्ट से ही लोगों का तांता लग्न शुरू हुआ और बाद में फ़ोल मालाओं, साज सज्जा, और ढोल नगाड़ों के सतह दोनों का स्वागत किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है..अब इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की भी झलक हर तरफ वीडियो के जरिए दिखाई दे रहा है.
दरअसल मुंबई में शादी के सेलिब्रेशन के बाद अनंत अम्बानी और राधिका मर्चंट मंगलवार को मुंबई के प्राइवेट कलीन एयरपोर्ट से गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुए और रात में पहुंचे. यहाँ पहुंचते ही इनका ग्रैंड स्टाइल में स्वागत हुआ. एयरपोर्ट के एग्जिट गेट पर ही फूलों की चादर थी इसके अलावा भव्य डेकोरेशन भी था.. आपको याद होगा कि इस शादी का प्री वेडिंग जामनगर से शुरू हुआ था... जिसमे बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल थी..

यही नहीं अनंत अम्बानी ने पहले ही अपना ख़ास कनेक्शन जामनगर से बताया था. उनका कहना था कि जामनगर उनकी दीदी का घर है यानी उनके पिता का ननिहाल है. बचपन का वक़्त अनंत ने जामनगर में ही बिताया है इसलिए जामनगर इनके दिल के काफी ज्यादा करीब है. बता दें कि 12 जुलाई को अनंत अम्बानी की शादी थी जिसमे राजनैतिक जगह, बॉलीवुड जगत, दग्गज हस्तियां शामिल थी...