बॉलीवुड की मिर्ची गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनोत का बोलबाला फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि अब राजनीति में भी हो चुका है... लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी से कंगना रनौत ने जीत हासिल की.. इस जीत के बाद से ही कंगना ने अपना परचम बॉलीवुड के साथ साथ राजनीती में भी लहरा दिया... जब से एक्ट्रेस ने लोकसभा चुनाव जीता है तब से ही कंगना सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं... बीते दिनों मंडी से जीत हासिल कर के एक्ट्रेस सुर्खियों में तो थी ही साथ ही उसके बाद कंगना का थप्पड़ कांड भी काफी मशहूर हो गया था...
जब ये मामला सुर्ख़ियों में आया तब ज्यादा लोग कंगना के सपोर्ट में नहीं उतरे लेकिन धीरे धीरे कंगना के फैंस ने इस मामले का विरोध किया.... यही नहीं अब बॉलीवुड सितारे भी इसमें शामिल हैं... ख़ास बता ये है कि कंगना के सपोर्ट में इस बार वो सितारे भी हैं जिनके साथ कंगना का छत्तीस आकड़ा रहा है... जी हां... तो आइये एक बार नज़र डाल लेते हैं कि आखिर कनगना में सपोर्ट में उतरे कुछ सितारों का थप्पड़ काण्ड के बारे में क्या कहना है...
करण जौहर : करण जौहर और कंगना के बीच का विवाद हमेशा सुर्ख़ियों में छाया रहता है...हाल ही में एक इवेंट के दौरान कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर रिएक्ट किया है. ऐसी खबरें हैं कि करण जोहर ने कनगना का सपोर्ट किया है...उन्होंने कहा- 'मैं किसी भी मौखिक या शारीरिक हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं.'
शेखर सुमन: इस इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन से कंगना के थप्पड़ काण्ड को लेकर सवाल किया था. शेखर सुमन ने कहा था- नहीं ये गलत है, चाहे किइस के भी साथ हो... इस समय कंगना एक माननीय सांसद हैं मंडी से, तो जो हुआ बहुत बहुत बुरा हुआ है. यही नहीं कनगना के फैंस का भी यही कहना है कि पब्लिक में इस तरह की हरकत करना स्वीकार नहीं किया जायेगा...
आपको जानकार हैरानी होगी इस बारे कंगना के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने भी अपना हाथ बढ़ाया.. दरअसल कंगना रनौत के थप्पड़ कांड की निंदा करते हुए एक जर्नलिस्ट ने पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में था- 'किसी की राय पर सहमति के लिए हिंसा का रास्ता नहीं चुना जा सकता'. पोस्ट खूब वायरल हुआ, जिसे ऋतिक रोशन ने भी लाइक किया था. हालांकि इस पर उनका कोई कमंट देखा नहीं गया था...
आलिया भट्ट: अक्सर कंगना रनौत नेपोटिज्म पर निडर हो कर बोलती हुई दिखाई दी हैं... जिसमें उन्होंने कई बार आलिया भट्ट पर निशाना साधा है. लेकिन इन सब विवादों के बावजूद आलिया भट्ट ने कंगना के थप्पड़ कांड की निंदा करने वाले जर्नलिस्ट के पोस्ट को अपना समर्थन दिखाते हुए लाइक किया था. इसी कड़ी में अर्जुन कपूर, से लेकर कई दिग्गज सितारों ने कंगना रनोत को अपना समर्थन दिया है...