BiggBoss OTT 3 के घर में कंटेस्टेंट्स को सिर्फ तीन दिन ही हुए हैं लेकिन अभी से लोगों के बीच मन मुटाव देखा जा रहा है. सभी के बीच मुक़ाबले की शुरुआत हो चुकी है.. पहले ही हफ्ते में बिगबॉस ने घर वालों को झटका दे दिया है.. जिसके बाद से सबका अब असली रंग बाहर आता हुआ नज़र आ रहा है.. इसी बीच शो का प्रोमो भी नज़र आया है.. जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक और जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया के बीच भयंकर लड़ाई होती दिखाई दे रही है.
दरअसल बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट प्रोमो में दीपक चौरसिया अरमान पर दो शादियों को लेकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. दीपक चौरसिया कहते हैं- 'ऐसा लगता है कि आपकी रोस्ट करने की आदत है... तुम्हारी जितनी उम्र नहीं है उससे ज्यादा मैंने संघर्ष किया है.. आप जैसे लोग मेरे ऑफिस में आए ना तो 2 किलोमीटर दूर रोक दिए जाएंगे.' इसपर अरमान ने जवाब दिया- 'आप जैसे लोग मेरे घर पर आए ना तो वो भी बाहर ही 2 कीलोमीटर तक रोक दिए जाएंगे..
दीपक ने आगे कहा- 'मैं किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करता. आप घर में लड़ाई करना बंद करो.. आप हर बात में फुटेज खाते हैं. मैं जब बात करता हूं तो इसे बोलना है या फिर इन दोनों में से बुलवाना है. (इन दोनों से मतलब अरमान की दो बीवियों से हैं ) दीपक ने आगे बिग बॉस को कहा कि ये तीन प्लेयर एक साथ खेल रहे हैं, ये नहीं चलेगा.' हालांकि जब दीपक और अरमान में लड़ाई हो रही थी तब अरमान की बीवी कृतिका बीच में कूद जाती हैं और कमेंट करने लगती हैं... उन्होंने कहा- 'हमें शो में आपने नहीं बिग बॉस ने बुलाया है, आप हमें तो कुछ मत कहिए.' अरमान मलिक ने जवाब दिया- 'फुटेज आप खाते हैं, बेकार का ज्ञान देते रहते हैं.'
बता दें कि आने वाले वक़्त में बिगबॉस में काफी ट्विस्ट न तुरंस देखने को मिलेंगे... क्योंकि अब बिगबॉस ने शिवानी और नीरज दोनों को नॉमिनेशन में रखा है और आने वाले हफ्तों में दोनों में से किसी एक को घर से अलविदा कहना होगा...