मोहम्मद शमी ने कैसे कर दिया मोदी के लिए 15 लाख वोटों का इंतजाम, सुनकर होंगे दंग!

Global Bharat 19 Apr 2024 1 Mins
मोहम्मद शमी ने कैसे कर दिया मोदी के लिए 15 लाख वोटों का इंतजाम, सुनकर होंगे दंग!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब अमरोहा में लाखों लोगों की भीड़ के सामने मंच से शमी की तारीफ कर रहे थे, तब मोहम्मद शमी घर बैठे क्या कर रहे थे, ये उनका हर फैंस जानना चाहता है, और ये समझना भी बेहद जरूरी है कि मोदी जब रांची या चेन्नई जाते हैं तो धोनी का नाम खुलकर मंच से नहीं लेते, मुंबई जाते हैं तो रोहित शर्मा का नाम नहीं लेते पर मोहम्मद शमी का नाम अमरोहा जाने पर क्यों लेते हैं, क्या शमी और बीजेपी के बीच कुछ चल रहा है, आखिर मोदी-योगी के शमी प्रेम की कहानी क्या कहती है. 

मोदी के इस दांव ने शमी के सहारे कैसे बीजेपी के लिए 15 लाख वोटों का इंतजाम कर दिया है, वो जानकर हो सकता है आप सन्न रह जाएं. शुरुआत में ऐसी चर्चा थी कि शमी अमरोहा या बशीरहाट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, पर दोनों सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिए और अब तीसरी सीट की चर्चा होने लगी है, और वो सीट कौन सी है, उस पर बताएं उससे पहले पीएम मोदी का ये भाषण सुनिए, जिसमें 90 सेकेंड में पीएम मोदी शमी का नाम 3 बार लेते हैं.
तो क्या शमी के सहारे अमरोहा का चुनाव इस बार बीजेपी बदलने की कोशिश में जुटी है, 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा से बसपा के टिकट पर दानिश अली ने जीत हासिल की थी, उसके बाद दानिश अली को मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया और अब दानिश अली कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं, चूंकि दानिश अली के खिलाफ संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी नो आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया था, इसलिए बीजेपी को अमरोहा सीट पर चुनौतियां थोड़ी बढ़ती नजर आ रही है, पर शमी के सहारे बीजेपी सियासी उलटफेर की कोशिश में जुटी है, बीजेपी ने अमरोहा से चौधरी कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बसपा ने चौधरी मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है, अब बाजी किसके हाथ आती है, ये देखने वाली बात होगी. पर उससे भी बड़ी बात ये है कि क्या बीजेपी अभी भी शमी को किसी और सीट से चुनाव लड़ाने की प्लानिंग बना रही है, या फिर वर्ल्ड कप के बाद सीधा राज्यसभा भेजने की तैयारी है, ताकि अमरोहा पर पकड़ और मजबूत की जाए.