Sonakshi Sinha Wedding : सोनाक्षी और जहीर की शादी के खिलाफ पटना में लगाया गया पोस्टर, कहा- घर का नाम रामायण बदल दो और...

Global Bharat 24 Jun 2024 02:43: PM 2 Mins
Sonakshi Sinha Wedding : सोनाक्षी और जहीर की शादी के खिलाफ पटना में लगाया गया पोस्टर, कहा- घर का नाम रामायण बदल दो और...

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने इंटरकास्ट मैरिज की वजह से चर्चा में बने हुए हैं... पूरा सोशल मीडिया इस समय इन दोनों की शादी की चर्चाओं से भरा पड़ा है.. 23 जून को इन दोनों लव बर्ड्स ने शादी की जिसमे सोनाक्षी और जहीर बेहद ही खूबसूरत नज़र आये.. इन दोनों के शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया में काफी शेयर की जा रही है.. लेकिन इसी बीच इन दोनों के खिलाफ एक पोस्टर लगाया जा चूका है जिसको लेकर विवाद बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है.. इस पोस्टर में लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के रहने वाले हैं.. अब सोनाक्षी और ज़हीर को बिहार में घुसने नहीं दिया जाएगा। शत्रुघ्न सिन्हा को इस शादी के बारे में दुबारा सोचना चाहिए... 

ऐसा बतया गया कि ये पोस्टर हिंदू शिव भवानी सेना की तरफ से लगाया गया है.. जिसमे लिखा गया है, 'सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा! पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश।'

आगे लिखा है -शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर पुनर्विचार करें,  नहीं तो अपने बेटे लव और कुश, अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें. इससे हिन्दू धर्म का अपमान हो रहा है.. सोनाक्षी सिन्हा को 'हिंदू शिव भवानी सेना' बिहार में घुसने नहीं देगी।' खबरों के मुताबिक पोस्टर पर ये संदेश हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने लिखवाया है.

बता दें, कि इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थी कि सोना और जहीर की शादी से उनका परिवार खुश नहीं है... लेकिन उनके मामा शादी से पहले ऐसी खबरें थीं कि सोनाक्षी और जहीर की शादी से शत्रुघ्न सिन्हा और उनका परिवार खुश नहीं है। लेकिन शादी की रस्मों में पिता संग शामिल हुने कहा था कि पिता ज्यादा दिन तक बेटी से नाराज़ नहीं रह पाएंगे और शायद में जरूर आएंगे.. हालांकि सोना की शादी में पिता शत्रुघ्न सिन्हा और माँ को खुश ही देखा गया... जिसके बाद से इन सभी अटकलों पर विराम लग गया था कि शादी में परिवार आएगा या नहीं... फोटोज और वीडियोस में दोनों ही परिवार बेहद खुश नज़र आये थे...ज़हीर इकबाल के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो प्यार उपर धर्म को नहीं मानते हैं। उनके बच्चे हिंदू या मुस्लिम रीतिरिवाज से नहीं बल्कि रजिस्टर मैरिज कर रहे हैं. साथ ही सोनाक्षी के धर्म परिवर्तन के सवाल को भी उनके ससुर ने खारिज किया था... 

खेर अब देखना ये है कि इस पोस्टर वाले मामले में पिता शत्रुघ्न सिन्हा का क्या रिएक्शन सामने आता है.. फिलहाल दोनों ही लव बर्ड्स अपनी शादी की ख़ुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं.. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटोज भी शेयर की है जिसमे वो ऑफ वाइट साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नज़र आरही है.. साथ  ही जहीर ने भी ऑफ वाइट कुरता पहना है जिसमे दोनों ट्विनिंग करते हुए नज़र आरहे हैं... 

#bollywood news #sonakshi sinha #zaheer khan #sonakshi sinha wedding

Recent News