Aamir Khan statement: बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान के एक बयान पर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं, कुछ लोग इस बयान को सही तो कुछ लोग गलत बता कर आलोचना भी कर रहे हैं. दरअसल इन दिनों आमिर अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में लगे हुए हैं, इसी के लिए आमिर राज शामानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं,
रीना दत्ता से शादी करना गलती थी
पॉडकास्ट के दौरान जब राज ने आमिर से उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा के यूं तो मैंने बहुत गलतियां की हैं, लेकिन मुझे ऐसा भी लगता है कि आज उन्हीं गलतियों की वजह से मैंने कामयाबी भी हासिल की है. आमिर ने बताया कि रीना दत्ता के साथ उन्होंने बहुत जल्दबाजी में शादी कर ली थी, वो दोनों एक दूसरे को सिर्फ 4 महीने पहले से ही जानते थे, उस समय आमिर की उम्र 21 साल और रीना की उम्र लगभग 18-19 साल थी.
इस दौरान आमिर ने कहा कि हम लोगों ने 4 महीने में भी एक दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया था. हमारे मन में प्यार का जुनून था, एक दूसरे क लिए बहुत ज्यादा प्यार भी था, इसीलिए जल्दबाजी में शादी भी कर ली. इसके साथ ही आमिर ये भी कहते हैं कि जब आज के समय में देखता हूं तो मुझे ये अहसास होता है कि शादी जैसा जरूरी कदम इंसान को बेहद समझदारी के साथ सोच-समझ कर लेना चाहिए. क्योंकि जवानी के जोश में आप बहुत सारी चीजों को समझ नहीं पाते हो, लेकिन बाद में आपको उसका अहसास होता है
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
जब आमिर खान का ये पॉडकास्ट सामने आया तो लोगों ने भी आमिर के बयान पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है, कुछ लोग रीना दत्ता के मामले में आमिर खान की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग ये सलाह भी दे रहे हैं कि जो समझदारी वो अब दिखा रहे हैं वो उसी समय दिखानी चाहिए थी, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आमिर का समर्थन कर रहे हैं, और वो इस बात से समहत दिख रहे हैं कि लोग जवानी के उत्साह में शादी जैसा बड़ा कदम जल्दबाजी में उठा लेते हैं जबकि ये पूरी जिंदगी का सवाल होता है तो इंसान को बेहद सोच-समझ कर ही ये फैसला करना चाहिए.