दिल्ली का वो DCP कौन है? जिससे भिड़े सौरभ भारद्वाज, एक मिनट में सीखा डाला पूरा कानून

Global Bharat 05 Feb 2025 04:42: PM 2 Mins
दिल्ली का वो DCP कौन है? जिससे भिड़े सौरभ भारद्वाज, एक मिनट में सीखा डाला पूरा कानून

...ये हैं केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, और इनके सामने खड़े हैं साउथ दिल्ली के डीसीपी, दोनों के बीच इस बात पर बहस हो रही है कि बूथ के आसपास प्राइवेट गाड़ी कैसे पहुंच गई, केजरीवाल की तरह सौरभ भारद्वाज नियमों का हवाला दे रहे थे, कह रहे थे 200 मीटर के आसपास कोई प्राइवेट गाड़ी नहीं आ सकती, आप खड़े होकर खुद ऐसा करवा रहे हैं, सीधा-सीधा आरोप दिल्ली पुलिस पर लगा रहे थे, जिसे पहले तो डीसीपी ने गौर से सुना, उसके बाद ऐसा जवाब दिया कि सौरभ भारद्वाज की बोलती बंद हो गई, जरा पहले आरोप सुनिए, फिर डीसीपी का जवाब सुनवाते हैं.

आप चुनाव को प्रभावित करने के लिए सुबह से यहां खड़े हैं. यहां बैरिकेड्स क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड्स लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. जहां भी आम आदमी पार्टी का गढ़ है, वहां पर मालवीय नगर एसीपी और एसएचओ यह सब खुलेआम कर रहे हैं. एसएचओ ने कल रात हमारे निजी परिसरों पर भी छापा मारा. यहां 21,000 लोगों ने वोट डाले. पुलिस चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर ऐसा कर रही है.लोग वोट डालने के लिए न तो मेट्रो से आ सकते हैं और न ही सड़कों पर.. क्या वीरेंद्र सचदेवा या राष्ट्रपति मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे थे.

डीसीपी ने सौरभ भारद्वाज के सामने ही कहा आपको ऊपर वालों से बात करनी है, बात कर लीजिए, लेकिन हमें जो कानून पालन करने को कहा गया है, हम करेंगे, और किसी भी तरीके से वोटिंग में गड़बड़ी नहीं होने देंगे. उसके बाद ये पता चलता है कि बुजुर्गों और जो लोग चल नहीं सकते, उनके लिए छूट है, ऐसे लोगों को कार अंदर लाने की अनुमति है, चूंकि सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, और आप को जीताने की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है, इसलिए चिराग दिल्ली के एक बूथ की ये तस्वीर अपलोड कर चिंता जता रहे थे, लेकिन डीसीपी अंकित चौहान जो 2013 बैच के AGMUT कैडर के IPS ऑफिसर हैं, उन्होंने साफ कह दिया झूठे आरोप नहीं चलेंगे.

एक तरफ केजरीवाल की पार्टी बीजेपी पर पैसे बांटकर और डरा धमकाकर वोटिंग करवाने का आरोप लगा रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की पार्षद सारिका चौधरी का वीडियो शेयर कर लिखा है आप ने सभी गुंडो को चुनाव में उतार दिया है. सीलमपुर से ओखला तक मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर अलग हंगामा चल रहा है, नतीजे क्या होंगे ये 8 फरवरी को पता चलेगा, फिलहाल इन आरोपों को आप कैसे देखते हैं, कमेंट कर बता सकते हैं.

Delhi assembly elections 2025 delhi elections 2025 delhi assembly elections

Description of the author

Recent News