अखिलेश यादव ने BJP के विधायकों का ये कौन सा वीडियो कर दिया वायरल...बोले- "बदसलूकी-अपमानजनक भाषा बीजेपी में तरक्की की सीढ़ी''

Amanat Ansari 15 Aug 2025 02:48: PM 1 Mins
अखिलेश यादव ने BJP के विधायकों का ये कौन सा वीडियो कर दिया वायरल...बोले-

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो विधायकों के बीच तीखी बहस का एक वीडियो वायरल हो गया है. मथुरा से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी का बुधवार को 'विजन 2047' पर चर्चा के दौरान अपने पार्टी सहयोगी वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ तीखा विवाद हुआ. यह झड़प तब हुई जब ब्रज क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजेश चौधरी को रात 9 बजे से 12 बजे के बीच अपने निर्धारित समय में बोलने का मौका नहीं मिला.

शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच बोलने वाले विधायकों ने अपने भाषणों को रात 11 बजे तक बढ़ा दिया, जिसके कारण चौधरी और अन्य विधायकों को विधानसभा में बोलने का अवसर नहीं मिला. इस पर चौधरी ने आपत्ति जताई, जिसके बाद सौरभ श्रीवास्तव, जो राम नरेश अग्निहोत्री की अनुपस्थिति में मुख्य सचेतक की भूमिका निभा रहे थे, के साथ उनकी तीखी बहस हो गई.

विवाद के बाद, ब्रज और पश्चिमी यूपी के सात विधायकों को रात 12 बजे से तड़के 3 बजे के स्लॉट में बोलने का समय दिया गया. अन्य विधायकों ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर करते हुए तंज कसा: "बदसलूकी और अपमानजनक भाषा ही बीजेपी में तरक्की की सीढ़ी है."

यह भी पढ़ें: सपा विधायक पूजा पाल पार्टी से निष्कासित, की थी CM योगी की तारीफ

यह भी पढ़ें: ''हद पार किया...'' पूजा पाल पर बहुत गलत बोल गए अफजाल अंसारी!

यह भी पढ़ें: निष्कासित विधायक पूजा पाल पर भड़के शिवपाल यादव ने ये क्या कह दिया, भविष्य पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: ''खास वोट बैंक को खुश करने के लिए सजा दी गई'', पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

BJP MLA clasha Akhilesh Yadav Uttar Pradesh assembly Rajesh Chaudhary Saurabh Srivastava

Recent News