नई दिल्ली: सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में खुलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. और अपने पति की हत्या के बाद मिले न्याय को लेकर सीएम योगी की जीलो टॉलरेंस नीतियों को सराहा था. पूजा पाल के इस रवैए से स्पष्ट हो गया था कि उनपर पार्टी कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

जिस प्रकार से सपा ने फतेहपुर विवाद के बाद पप्पू चौहान को पार्टी से निकाला, ठीक उसी प्रकार पूजा पाल पर भी कार्रवाई हो सकती है? ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था. सपा की इस कार्रवाई पर राजनीतिक और आम लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले पूजा पाल कई बार बगावती तेवर अपना चुकी हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी किया. तभी से अंदेशा जताया जा रहा था कि पार्टी उसपर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है. बची खुची कसर विधानसभा में योगी की तारीफ ने पूरी कर दी.
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ, बोलीं- "अतीक जैसे अपराधी को मिट्टी में मिलाया"
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में राजा भैया का जोरदार भाषण: मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण और आतंकवाद पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें: किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, अब तक 12 लोगों की मौत, धार्मिक यात्रा में जुटे थे लोग
यह भी पढ़ें: AMU में फीस वृद्धि के विरोध में उबाल, देश विरोधी नारे लगाने और तिरंगे के अपमान का आरोप
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में गरमाया माहौल: बीजेपी विधायकों में भिड़ंत, सपा ने उड़ाया मजाक