पाकिस्तान में आएगी जल प्रलय, भारत ने खोले बगलिहार डैम के सारे दरवाजे, 28000 क्यूसेक पानी छोड़ा

Rahul Jadaun 08 May 2025 04:52: PM 1 Mins
पाकिस्तान में आएगी जल प्रलय, भारत ने खोले बगलिहार डैम के सारे दरवाजे, 28000 क्यूसेक पानी छोड़ा

नई दिल्ली: पहले ऑपरेशन सिंदूर, फिर पाकिस्तान में ड्रोन अटैक और अब फिर से पाकिस्तान में जल प्रलय, यानि कि पाक हर दिन बरबादी की तरफ बढ़ता जा रहा है. क्योंकि भारत की तरफ से एक बार फिर पाकिस्तान में पानी छोड़ दिया गया है. ये पानी बगलिहार डैम से छोड़ा गया है. जिसके बाद पाकिस्तान में बाढ़ के हालात फिर से बनने लगे हैं.

जानकारी के मुताबिक चिनाब नदी पर बने इस डैम के सारे दरवाजे खोले गए हैं. जिससे लगभग 28000 क्यूसेक पानी पाकिस्तान में छोड़ दिया गया है.. ये पानी तेज बहाव के साथ पाकिस्तान में बढ़ रहा है. जिसकी वजह से पाकिस्तान के अंदर बाढ़ का खतरा भी काफी हद तक बढ़ गया है. हालांकि पहले भारत ने सिंधु जल समझौता तोड़ कर पाकिस्तान को दिया जाने वाला पानी रोक दिया था. जिसके बाद बगलिहार और सलाल डैम को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब अचानक से डैम के सारे दरवाजे खोल कर पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. अचानक छोड़े गए भारी पानी से पाकिस्तान के सियालकोट, गुजरात और हेड कादिराबाद में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसके बाद पाकिस्तान में बाढ़ को लेकर चेतावनी भी जारी की जा रही है.

Flood in Pakistan India released water India released water in Pakistan double attack on Pakistan drone attack in Pakistan

Recent News