नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी है. सैकड़ों फिल्मों और हिंदी टीवी शोज में काम कर चुकीं आम्रपाली से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वह कभी इस तरह की घटनाओं का शिकार हुईं, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया.
आम्रपाली ने कहा कि उनके साथ कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ, लेकिन वह यह भी मानती हैं कि इसका मतलब यह नहीं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं नहीं होतीं. सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "जिसके साथ ऐसा होता है, वही इसकी सच्चाई बता सकता है. मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, क्योंकि लोग जानते हैं कि मैं ऐसी बात बर्दाश्त नहीं करूंगी. मेरी छवि ऐसी है कि कोई मेरे सामने ऐसी हिम्मत नहीं करता.
वह आगे कहती हैं, "अगर कोई आपके चरित्र पर सवाल उठाए या आपको छोटा दिखाने की कोशिश करे, तो उसे तुरंत सबक सिखाना चाहिए. मैं मानती हूं कि ऐसी स्थिति में चुप रहने या केवल कानूनी रास्ता अपनाने की बजाय तुरंत जवाब देना जरूरी है. मेरे साथ ऐसा मौका कभी नहीं आया, क्योंकि लोग मेरे रवैये से वाकिफ हैं." आम्रपाली ने बताया कि वह हमेशा अपनी शर्तों पर काम करती हैं और कभी किसी को गलत संकेत नहीं देतीं.
उन्होंने कहा, "मैंने शुरू से ही ऐसी छवि बनाई कि कोई मेरे बारे में गलत नहीं सोच सकता. मेरी पहली मुलाकात में ही लोग समझ जाते हैं कि मैं अपने सम्मान से कोई समझौता नहीं करूंगी." आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की थी. इसके बाद उन्होंने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ कई हिट फिल्में दीं, जिनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.