यूपी के बलिया में कार्यालय गिराए जाने से नाराज भाजपा नेता ने हनुमान चालीसा का किया पाठ

Global Bharat 19 Dec 2024 06:19: PM 1 Mins
यूपी के बलिया में कार्यालय गिराए जाने से नाराज भाजपा नेता ने हनुमान चालीसा का किया पाठ

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अतिक्रमण कर बनाए गए अपने शिविर कार्यालय को नगर पालिका प्रशासन द्वारा ढहाए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करके अधिकारियों के राम के पथ पर चलने की कामना की. जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि धरना के दूसरे दिन हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

यह भी पढ़ें: UP बीजेपी कार्यालय पर ही गरजा योगी का बुलडोज़र तो पार्टी के नेता भी हुए हैरान!

जिला के जितने अधिकारी हैं, उन्हें सद्बुद्धि मिले और हम लोगों का संकट दूर हो. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करेंगे. इसके अगले दिन शनिवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. जितने भी अधिकारी हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. कोई भी काम बढ़िया और मानवता से करें. उन्होंने कहा कि मंडल और बूथ अध्यक्ष हमारे साथ हैं. भाजपा के सभी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं.

सांसद नीरज शेखर ने आश्वासन दिया है कि मामले का निराकरण करवाएंगे. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने की वजह यह है कि अधिकारी नगर में अत्याचार बंद करें. अधिकारी रावण के पथ पर चल रहे थे.

अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पथ पर चलें. बता दें कि बलिया नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय के चित्तू पांडेय क्षेत्र स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा जिला उपाध्यक्ष के शिविर कार्यालय पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसके विरोध में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. 

CM Yogi News CM Yogi AK Sharma BJP Minister AK Sharma

Description of the author

Recent News