बिग बॉस OTT-3 सीजन जियो सिनेमा प्रीमियम पर जल्द ही शुरू होने वाला. लेकिन सलमान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल सलमान खान इस बार शो को होस्ट नहीं करेंगे, इसकी जानकारी मेकर्स ने एक हिंट के जरिए दी है.
प्रमों के जरिए बताया गया है कि इस बार अनिल कपूर बिग बॉस OTT-3 को होस्ट करने वाले हैं. सलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं, जिस कारण कारण वह बिग बॉस OTT-3 को टाइम नहीं दे पा रहे हैं.
बुधवार को इस शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो भी सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जबकि सलमान खान इसके एक एपिसोड का 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
हालांकि अनिल कपूर की फीस को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि वे शो के लिए 2 करोड़ रुपए लिए हैं.