अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र स्थित मुबारिकपुर गांव में शनिवार की रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. हरियाणा से आए संदिग्ध भूमाफियाओं ने बस स्टैंड के निकट स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर की दीवार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने की कोशिश की. हमलावरों ने हथियार तानकर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास किया, जिससे गांव में दहशत फैल गई. स्थानीय निवासियों के अनुसार, ये तत्व मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने की साजिश रच रहे थे.
जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, वे बड़ी तादाद में एकजुट होकर मौके पर पहुंचे. अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी अपनी जेसीबी, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के साथ फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और विरोध जताया. सोमवार सुबह इस घटना के खिलाफ गांव में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों पुरुष-महिलाएं शामिल हुए.
लोगों ने प्रशासन और पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाया, दावा किया कि इतनी निर्भीक कार्रवाई बिना आड़ के मुमकिन नहीं. सभा में 'मंदिर की रक्षा करो, अतिक्रमणकारी भागो' जैसे नारे बुलंद हुए. महिलाओं ने खासा गुस्सा जाहिर किया और कहा कि हमारी धार्मिक भावनाओं का अपमान कभी बर्दाश्त न होगा. उन्होंने मांग की कि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए तथा मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
घटना की सूचना मिलते ही नौगांवा के एसएचओ भूपेंद्र सिंह और रामगढ़ के एसएचओ विजेंद्र सिंह टीम के साथ साइट पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द गिरफ्तारी और उचित कदम उठाने का वादा किया गया, साथ ही शांति बनाए रखने की सलाह दी. अभी मुबारिकपुर में माहौल तनावपूर्ण है. ग्रामीण रात-दिन पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई और कोशिश न हो.
मंदिर के प्रबंधक पीयूष गर्ग ने भी अधिकारियों से तुरंत कठोर कदम उठाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है. यह वाकया भूमि विवादों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. स्थानीय प्रशासन ने अतिरिक्त जाब्ते तैनात कर दिए हैं. यदि ऐसी कोई संदिग्ध हरकत दिखे, तो फौरन 100 पर संपर्क करें.