नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में तेजाजी नगर इलाके की एक भयावह वारदात ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. सोमवार की शाम को चार किशोरों ने एक 12 साल की मासूम को अपना निशाना बनाया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार की कोशिश की. जैसे ही पीड़ित बच्ची ने मदद के लिए चीखें मचाईं, अपराधी घबरा कर मौके से खिसक गए. हालांकि, पुलिस की फुर्ती भरी कार्रवाई से सभी आरोपी पकड़े गए.
हादसा तब घटा जब स्थानीय निवासी यह नन्ही लड़की अपने आवास के आसपास मस्ती कर रही थी. उसी मोहल्ले के ये चार लड़के (उम्र 14 से 16 साल के बीच) उसे जबरदस्ती एक वीरान कोने में घसीट ले गए और घिनौना इरादा अंजाम देने लगे. बच्ची की हिम्मत ने काम किया और उसकी पुकार पर वे डरकर फरार हो गए. घर लौटकर आंसुओं से भीगा चेहरा लिए उसने परिवार को पूरी आपबीती सुनाई.
परिजनों ने बिना विलंब किए तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. अधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (बच्चों के खिलाफ यौन शोषण) और पॉस्को कानून की धारा 8 (यौन हमला) समेत अन्य प्रावधानों के आधार पर केस दर्ज किया.
पूछगिरीच में नाबालिग अपराधियों ने अपराध स्वीकार कर लिया. उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के सामने हाजिर किया जाएगा. इधर, पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे शारीरिक व मानसिक दोनों स्तरों पर सुरक्षित पाया. पुलिस अब इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है. इस घटना से इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई है, और लोग बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.