बलिया पुलिस पर दुर्गा पंडाल के पास लाठीचार्ज और अभद्रता का आरोप, 5 घंटे के धरना-प्रदर्शन के बाद हटाए गए थाना प्रभारी

Amanat Ansari 01 Oct 2025 04:58: PM 1 Mins
बलिया पुलिस पर दुर्गा पंडाल के पास लाठीचार्ज और अभद्रता का आरोप, 5 घंटे के धरना-प्रदर्शन के बाद हटाए गए थाना प्रभारी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया में विवाद तब खड़ा हो गया, जब एक दुर्गा पंडाल के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद मारपीट हो गई. आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अकारण लाठीचार्ज किया और लोगों से अभद्रता की. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पंडाल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे तनाव बढ़ गया.

लगभग पांच घंटे के धरना-प्रदर्शन के बाद स्थानीय अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला और रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता मौके पर पहुँचे तथा प्रदर्शनकारियों से बात की. इस दौरान प्रदर्शनकारी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की मांग स्वीकार कर ली और थाना प्रभारी को हटाने तथा जांच के आदेश दिए.

पुलिस अधीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि संजय शुक्ला को उभांव थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है. जांच की जिम्मेदारी रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता को सौंपी गई है. कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हो गई है, जबकि पुलिस विभाग निष्पक्षता से जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें: मेरे पिता आतंकवादी नहीं है जो....गायत्री प्रजापति पर हुए हमले के बाद बेटियों का छलका दर्द

यह भी पढ़ें: बरेली हिंसा के साये में बदायूं में भड़काऊ पोस्ट, मुस्लिमों पर पुलिस का शिकंजा, बदले के लिए उठाया हथियार?

यह भी पढ़ें: बरेली जा रहे थे सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान, पुलिस ने दोनों के घर को घेरा

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा, धर्म परिवर्तन और होटल में लेजाकर दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ा साथ, AIMIM के पूर्व महासचिव पर महिला वकील के आरोप

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर से बरेली पहुंचे थे 200 लोग, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए इरदीस और इकबाल ने बताया राज, पुलिस से छीनी गया गन हुआ बरामद

ballia news ballia hindi news ballia crime police lathicharge

Recent News