नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया में विवाद तब खड़ा हो गया, जब एक दुर्गा पंडाल के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद मारपीट हो गई. आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अकारण लाठीचार्ज किया और लोगों से अभद्रता की. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पंडाल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे तनाव बढ़ गया.
लगभग पांच घंटे के धरना-प्रदर्शन के बाद स्थानीय अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला और रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता मौके पर पहुँचे तथा प्रदर्शनकारियों से बात की. इस दौरान प्रदर्शनकारी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की मांग स्वीकार कर ली और थाना प्रभारी को हटाने तथा जांच के आदेश दिए.
पुलिस अधीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि संजय शुक्ला को उभांव थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है. जांच की जिम्मेदारी रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता को सौंपी गई है. कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हो गई है, जबकि पुलिस विभाग निष्पक्षता से जांच कर रहा है.
यह भी पढ़ें: मेरे पिता आतंकवादी नहीं है जो....गायत्री प्रजापति पर हुए हमले के बाद बेटियों का छलका दर्द
यह भी पढ़ें: बरेली हिंसा के साये में बदायूं में भड़काऊ पोस्ट, मुस्लिमों पर पुलिस का शिकंजा, बदले के लिए उठाया हथियार?
यह भी पढ़ें: बरेली जा रहे थे सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान, पुलिस ने दोनों के घर को घेरा