बिहार के केशर राज और रवि कुमार यादव तलवारबाजी में बने 'खेलो इंडिया एथलीट' 

Global Bharat 05 Jun 2025 11:05: PM 1 Mins
बिहार के केशर राज और रवि कुमार यादव तलवारबाजी में बने 'खेलो इंडिया एथलीट' 

केशर राज तलवारबाजी के 'फॉयल'और रवि कुमार यादव 'इपी' के लिए चुने गए 
चयनित दोनों खिलाड़ियों को हाइ परफॉर्मेंस सेंटर में आवासीय प्रशिक्षण, खेल उपकरण, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधाएं प्राप्त होंगी

पटना: तलवारबाजी में बिहार  के दो खिलाड़ी केशर राज और रवि कुमार यादव 'खेलो इंडिया एथलीट' के रुप में चुने गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खेलो इंडिया स्कीम के अन्तर्गत प्रतिभा खोज समिति के विशेषज्ञों और चयनकर्ताओं की अनुशंसा पर तलवारबाजी में देश के 8 उत्कृष्ट खिलाडियों का खेलो इंडिया एथलीट के रूप में चयन हुआ है जिसमें से बिहार के दो खिलाड़ी केशर राज और रवि कुमार यादव हैं. यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. केशर राज तलवारबाजी के 'फॉयल'और रवि कुमार यादव 'इपी' विधा के लिए चुने गए हैं.

चयनित दोनों खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के हाइ परफॉर्मेंस सेंटर में आवासीय प्रशिक्षण, खेल उपकरण, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधा 4 जून 2025 से ही प्राप्त  होने लगेगी. हाल ही में 4 से 15 मई तक बिहार में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के राजगीर में हुए तलवारबाजी के इवेंट में मोतिहारी, बिहार के रवि कुमार यादव ने ईपी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक हासिल किया था. जम्मू कश्मीर में आयोजित 68वीं विद्यालय खेल अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में तलवारबाजी के ईपी एकल स्पर्धा रजत पदक तथा भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. इसी वर्ष कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं कैडेट एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है.

मोतिहारी की ही केशर राज ने 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय तलवारबाजी अंडर-14 प्रतियोगिता, जम्मू कश्मीर में तलवारबाजी के फॉयल एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था. वहीं भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा उड़ीसा के कटक में आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक तथा खेलो इण्डिया अस्मिता लीग में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. वर्ष 2023-24 में भी अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं. दोनों खिलाड़ी मोतिहारी के खेल भवन में संचालित जिला तलवारबाजी प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी रहे हैं तथा वर्तमान में  नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गुवाहाटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं .

Bihar News Keshar Raj Ravi Kumar Yadav Khelo India Athletes Fencing

Description of the author

Recent News